पिछले कुछ सालों मे आधार कार्ड की अनिवार्यता इतनी बढ़ गयी है कि अब हमें ज़्यादातर कामों के लिए आधार कार्ड या आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। चाहे हमें बैंक अकाउंट खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो या फिर सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना हो, हर जगह आधार कार्ड की मांग की जा रही है।
आधार कार्ड की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए इसके गलत इस्तेमाल होने की आशंका भी पैदा हो गई है. इसलिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने एक सुविधा प्रदान की है जिसके जरिये आप आधार ऑथिन्टिकेशन हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं। Aadhar Authentication History Check कर के आप ये पता लगा सकते हैं कि पिछले 6 महीनो मे आपका आधार कब और कहां कहां इस्तेमाल किया गया है। अगर आपको लगता है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आप इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें:
Aadhar Authentication History कैसे चेक करें
Step 1- सबसे पहले आप https://uidai.gov.in/ पर जाकर Aadhaar Services में “Aadhaar Authentication History” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2- अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है और स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को डालने के बाद Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3- Send OTP के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज open होगा और आपके Registered Mobile Number पर 6 Digit का एक OTP Code Receive होगा जिसे आपको निर्धारित जगह पर एंटर करना है।
- Authentication Type – इसमे आपको अलग अलग तरह के Authentication Type दिखाई देंगे. आप अपनी सुविधा अनुसार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का चयन कर सकते हैं।
- Select Date Range – यहाँ पर आप कब से कब तक का डेटा देखना चाहते हैं वो date select करें। ध्यान रहे कि आप सिर्फ पिछले 6 महीने का ही डेटा देख सकते हैं।
- Number of Records – यहाँ पर आप कितने authentication records को देखना चाहते हैं उसे एंटर करें।
- OTP – मोबाइल पर आया हुआ OTP Code यहां पर एंटर करें।
- सभी detail भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके Aadhar Card Uses की सारी history show होने लग जाएगी। जैसा की आप नीचे स्क्रीनशॉट मे देख सकते हैं।
आप चाहें तो इसे download भी कर सकते हैं।
तो friends इस तरह से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके आधार का कब और कहां कहां इस्तेमाल किया गया है।
इसे भी जरूर पढ़ें:
- नाम से आधार कार्ड कैसे चेक करें
- अपने नाम के द्वारा आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
- आधार कार्ड अपडेट कैसे करें
- आधार कार्ड अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें
अगर आपको ये जानकारी पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।
Deepak sir really nice info? thanks for sharing…
Good job thanks for share this post
Bahut Jyada Useful Jankari Share Ki Hai Apne.
Thanks Sir.
Bahut hi achhi jankari aapne share kiya hain sir Thanks.
very very nice article sir ji thanks for sharing with us.
thank you achhi jankari di hai
Very good post about aadhar authentication history
ye kaafi achhi baat hain. Ye jaananaa bahut hi jaroori hai.
nic post sir and usefull jankari bhut ache se samjya appne more information.
शुक्रिया लव
Best Article