अगर आपने आधार कार्ड के लिए Apply किया है और 2-3 महीने बीत जाने के बाद भी आपका आधार कार्ड अभी तक नहीं मिला तो अब आपको और इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर उसको ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड किया हुआ आधार कार्ड ठीक उसी प्रकार मान्य होगा जो कि आपको एनरोलमेंट सेंटर या फिर डाकिये के जरिये मिलेगा। लेकिन आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले आपको ये पता लगाना होगा कि आपका आधार कार्ड बना भी है या नहीं।
इस आर्टिकल मे मैं आपको आधार कार्ड कैसे चेक करें के बारे मे बताने वाला हूँ. जिसमे मैं आपको उन 2 Method के बारे मे बताऊंगा जिसके जरिये आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
तो अगर आप भी अपने आधार को लेकर फ़िकरमंद है या फिर इस बात को लेकर परेशान है कि अभी तक आपका आधार कार्ड आपके दिये गए Address पर क्यूँ नहीं पहुचा तो आपके लिये ये जानना बेहद जरूरी है कि जिस आधार कार्ड का wait आप कर रहे हो, वो बना है या नहीं। क्यूंकि जब आपका आधार कार्ड बना ही नहीं होगा तो वो आपको मिलेगा कैसे?
Post Overview
तो फिर ये कैसे पता करें कि आधार कार्ड बना है या नहीं?
ये जानने के लिये आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मेथड अपना सकते हैं जो कि मैं यहाँ पर आपको बताने वाला हूँ।
अगर आप इंटरनेट पर “आधार कार्ड चेक करना है कैसे करें” या फिर “आधार कार्ड चेक करना है बना है या नहीं” लिख कर सर्च करेंगे तो आपको ऐसे कई सारे आर्टिकल मिल जाएंगे जिसमे आपको आधार कार्ड स्टेटस पता करने के लिये ऑनलाइन मेथड, मोबाइल एसएमएस, मोबाइल App और टोल फ्री नंबर के बारे मे बताया जाएगा।
लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा कि अब केवल 2 ही मेथड काम कर रहे हैं।
1- आधार कार्ड की वेबसाइट UIDAI पर जाकर
2- टोल फ्री नंबर के माध्यम से
मैंने ये आर्टिकल लिखने से पहले mobile sms के जरिये भी आधार कार्ड चेक करना चाहा लेकिन मुझे निराशा ही हाथ लगी। क्यूंकि अब sms service काम नहीं कर रहा। तो मैं यहा पर आपको ऑनलाइन और टोल फ्री नंबर के जरिये आधार कार्ड स्टेटस पता करने के बारे मे बताऊंगा।
आधार कार्ड कैसे चेक करें (Online)
ऑनलाइन आधार कार्ड चेक करने के लिए आपके पास Acknowledgement (Enrolment) slip का होना जरूरी है जो कि आपको enrolment centre पर या फिर जहां से आपने आधार कार्ड बनवाया है वहाँ पर आपको मिला होगा। अगर वो स्लिप आपके पास है तो आप बड़ी आसानी से अपने आधार का स्टेटस जान सकते हो कि वो generate हुआ है, यानि कि बना है कि नहीं।
Enrolment ID (EID) से Aadhar card check kare
अगर आपको Enrolment ID से आधार कार्ड चेक करना है तो इसके लिये आपको नीचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step 1- Aadhar Card Status पता करने के लिये सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाइये और Check Aadhaar Status के लिंक पर क्लिक क्लिक कीजिये.
Step 2- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Enrolment Number लिखना है और आपके कम्प्युटर या मोबाइल के स्क्रीन पर जो भी Captcha Verification Code दिख रहा होगा उसे एंटर कर के Check Status के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
आप नीचे दिये गए स्क्रीनशॉट इमेज को देख कर समझ सकते हैं कि Enrolment Number क्या होता है और कहाँ पर लिखा हुआ होता है.
एनरोलमेंट आईडी और Captcha Code एंटर करने के बाद जैसे ही आप check status के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने आधार कार्ड का स्टेटस show होने लग जाता है जिसमे आपको ये बताया जाएगा कि आपका आधार कार्ड Generate हुआ है या नहीं।
अगर आपका आधार Generate हो गया है तो आप उसे Download e-Aadhaar के लिंक पर क्लिक कर के उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपको नहीं पता कि ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं तो मैंने इसपर भी एक आर्टिकल लिख रहा है आप चाहें तो उसे पढ़ सकते हैं और e-Aadhaar Card Download कर सकते हैं।
आधार कार्ड कैसे चेक करें मोबाइल से
आप चाहें तो अपने आधार कार्ड का स्टेटस टोल फ्री नंबर के माध्यम से भी जान सकते हैं।
Aadhar Card Status Enquiry Mobile Number – 1947 (Toll Free Number)
इस नंबर पर कॉल कर के आप अपने आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं और ये पता लगा सकते है कि आपका आधार कार्ड बना है या नहीं।
Final words –
तो दोस्तों, इस तरह से आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर के निश्चिंत हो सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बना है या नहीं। यदि किसी वजह से आपका आधार एप्लिकेशन reject हो जाता है तो फिर आप आधार के लिये फिर से Apply कर सकते हैं।
आशा करता हूँ कि आपको “आधार कार्ड कैसे चेक करें” की ये जानकारी अच्छी लगी होगी और आपने इस आर्टिकल की हेल्प से अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता कर लिया होगा। अगर फिर भी कोई दिक्कत आए तो आप मुझे कमेंट के जरिये बता सकते हैं मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा।
Please share this article on Social Media
Aadhar no 614858787923 Bana ki nahi
Mahaveer ji agar aapko nahi pata ki aapka aadhar card bana hai ya nahi to fir 614858787923 ye number kiska hai?
Use full share sir, boht hi achhi jankari share ki hai aapne 😎
Thanx Umesh Ji
Thanks ji. You are such a great person.
Bahut hi badhiya jankari share kiya hian sir Thanks.