ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास Enrolment Number, Aadhar Number या फिर Virtual ID इन तीनों चीजों मे से किसी एक चीज का होना जरूरी है। अगर आपके पास इनमे से कोई एक चीज भी मौजूद है तो आप बड़ी आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपने अपनी एनरोलमेंट स्लिप कहीं खो दी है और आपको अपने आधार कार्ड का नंबर भी नहीं पता है तो भी आप अपने नाम से ही आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस आर्टिकल मे मैं आपको इसी चीज की जानकारी देने वाला हूँ जिसमे मैं आपको बताऊंगा कि आखिर नाम के द्वारा आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें और इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा। तो चलिये जानते हैं –
नाम द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपना एनरोलमेंट नंबर या फिर आधार नंबर पता करना होगा जो कि आप अपने नाम से पता लगा सकते हैं। फिर उस एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर के जरिये आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइये सबसे पहले ये जानते है कि नाम से एनरोलमेंट नंबर, आधार नंबर कैसे पता करें।
Note- Internet से नाम द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपके आधार कार्ड के साथ mobile number या email id रजिस्टर होना चाहिये। अगर आपका email id या mobile number रजिस्टर नहीं है तो आप अपने नाम से आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पायेंगे।
नाम से Aadhar Number, Enrolment Number कैसे पता करें
अपने नाम से आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर पता करने के लिए नीचे दिये गए steps को follow करें।
Step 1- सबसे पहले इस लिंक ( https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid ) पर जायें।
Step 2- अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी, जिस पर Retrieve your Lost EID/UID के तहत दो विकल्प दिए गए होंगे। पहला Aadhaar No (UID) और दूसरा Enrolment No (EID), इनमें से किसी एक को चुनें।
मैंने यहाँ पर Enrolment ID को Select किया है क्यूंकि मुझे अपनी Enrolment ID पता करनी है।
इसके बाद Personal Detail सेक्शन मे अपना नाम, Email ID या Mobile Number डालने के बाद पेज पर दिख रहे सिक्योरिटी कोड को बॉक्स में भरें और वन टाइम पासवर्ड अपने मोबाइल पर पाने के लिए Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
Step 3- Send OTP के बटन पर क्लिक करते ही आपके Registered Mobile Number पर 6 digit का एक कोड receive होगा जिसे आपको Enter OTP के बॉक्स मे डालना हैं और Verify OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
OTP Verify होते ही आपके मोबाइल पर Aadhaar No या Enrolment No भेज दिया जाएगा।
तो इस तरह से आपने अपने नाम के द्वारा आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर पता कर लिया है अब आप इसके जरिये अपना Aadhar Card Download कर सकते हैं। तो चलिये अब ये जानते हैं की एनरोलमेंट नंबर या आधार कार्ड के नंबर से Aadhar Card कैसे डाउनलोड करें।
Enrolment Number, Aadhar Number के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
Step 1- सबसे पहले इस लिंक ( https://eaadhaar.uidai.gov.in) पर जायें।
Step 2- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे Aadhaar या Enrolment ID दोनों में से किसी एक को select करें।Select your Preference में Regular Aadhaar को select करें। फिर Enrolment ID/Aadhaar Number डालें।इसके बाद अपना पूरा नाम, पिन कोड और स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को बॉक्स में भरें और Request OTP पर क्लिक करें। नीचे दिये गए स्क्रीनशॉट image को देखें
नीचे Screenshot Image मे मैंने I Have Enrolment ID को Select किया है क्यूंकि मुझे Enrolment ID के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करना है।
Step 3- अब UIDAI Terms & Conditions को Agree करें।
Step 4- आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर आपने रजिस्टर किया है उसपर OTP पाने के लिए Confirm बटन पर क्लिक करें।
Step 5- अब आपके Mobile पर 6 digit का एक कोड receive होगा। उसे Enter OTP के बॉक्स मे डालें और Download Aadhaar के बटन पर क्लिक करें।
Step 6- थोड़ी ही देर में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
Step 7- PDF File Download होने के बाद इसे open करें। लेकिन जब आप इसे Open करेंगे तब आपसे Password माँगा जाएगा।
Password में आपको अपने नाम का first four character टाइप करना है फिर इसके बाद अपना birth year टाइप करना हैं। यानि की PDF File ओपन करने के लिए आपको 8 Character का password डालना होगा।
जैसे कि मेरा नाम Deepak Sahu है और मेरी जन्म तिथि 23/11/1993 है। तो मुझे पासवर्ड मे DEEP1993 डालना होगा। ये ध्यान रहे कि आपको अपना नाम Capital Letter मे लिखना है.
बेहतर ढंग से समझने के लिए नीचे दिया गया screenshot image देखे।
i hope कि अब समझ गए होंगे कि आधार कार्ड की pdf file open करने के लिये आपको password मे क्या डालना है। तो अब password enter करने के बाद submit बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Submit पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड खुल जायेगा। आप इसे Pen Drive, SD Card etc मे save कर के इसका print out निकलवा सकते हैं।
इस तरह से आप अपने नाम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको online aadhar card download करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स मे बता सकते हैं। मैं आपके सवालों का जल्द से जल्द Reply देने की कोशिश करूंगा।
इसे भी पढ़ें
- Aadhar Number और Enrolment Number से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- नाम से आधार कार्ड कैसे चेक करें
- आधार कार्ड किस मोबाइल नंबर से लिंक है पता करें
- आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
- आधार कार्ड मे Correction कैसे करें
- आधार कार्ड अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें
उम्मीद है कि Naam Se Aadhar Card Download Kaise Kare की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. so, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आये तो इसे Social Media मे अपने दोस्तों, रिशतेदारों के साथ जरूर Share करें।
आपकी सभी पोस्ट बहुत ही कमाल की होती है
thank you so much Puran ji.. ye jaan kar accha laga mujhe ki aapko meri sabhi post pasand aati hain.
बहुत ही कमाल की पोस्ट शेयर की अपनी
Dhanyawad Bajranj ji
Dhanyawad Bajrang ji
sir nice post likha hai aap samjate acche tareke se hai
Thank you so much Saeed ji..