OnlineDailyTips ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है. आप इस पेज पर आयें है तो जाहिर सी बात है कि आप हमारे बारे में और अधिक जानना चाहते हैं.
जैसे कि इस ब्लॉग को कब शुरू किया गया था, इसपर किस टाइप के आर्टिकल शेयर किये जाते हैं. इसको बनाने वाले व्यक्ति (Admin) का नाम क्या है और उनकी Qualification क्या है.
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि इस ब्लॉग की शुरुवात कब हुई –
All About OnlineDailyTips (ODT)
OnlineDailyTips.Com डोमेन को 22-09-2016 को GoDaddy.com से रजिस्टर किया गया था और इसपर सबसे पहला पोस्ट 25-09-2016 को पब्लिश किया गया.
इस ब्लॉग पर हमने 2016 से लेकर 2019 तक हिंगलिश (Hinglish) में आर्टिकल डालना शुरू किया. क्यूँकि उस टाइम तक हिंगलिश में लिखा गया पोस्ट भी सर्च इंजन (Google, Bing) पर रैंक करता था. क्यूंकि उस समय तक ब्लॉग की संख्या आज के मुकाबले काफी कम हुआ करती थी.
हालाँकि आज भी हिंगलिश आर्टिकल सर्च इंजन में रैंक करते हैं लेकिन हमने अपना राइटिंग फोर्मेट चेंज कर के इसको पूरी तरह से हिंदी ब्लॉग में तब्दील कर दिया.
Online Daily Tips (ODT) ब्लॉग पर हम टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, बिज़नेस आईडिया, सरकारी योजना, करियर एवं इंटरनेट से सम्बंधित सभी जानकारी हिन्दी में शेयर करते हैं. जो कि काफी सरल शब्दों में लिखी गयीं होती हैं जिसे पढना और समझना हर किसी के लिये काफी आसन होता है.
यहाँ पर हम बाकि ब्लॉग की तरह किसी भी जानकारी को घुमा फिरा कर देने की बजाय Short & simple तरीके से जानकारी देने में विश्वास रखते हैं. इसलिए हमारे द्वारा लिखा गया लगभग-लगभग सभी पोस्ट 500 – 700 Words का ही होता है. हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स को वही जानकारी प्रदान करें जो कि वह पढने के लिये आया है.
About Admin
मेरा नाम दीपक साहू हैं और मैं प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) मे रहता हू. अपनी Qualification के बारे में बताऊ तो मैंने BCA (Bachelor of Computer Applications) किया है.
2015 में Graduation Complete होने के बाद, जहाँ एक तरफ मेरे सारे दोस्त MCA/MBA में एडमिशन ले रहे थे तो वही पर मैं कंफ्यूज था कि मुझे आगे क्या करना है. ऐसा इस वजह से क्यूंकि मेरे लिये उस टाइम MCA या MBA करना पॉसिबल नहीं था (Financial Condition ठीक न होने की वजह से).
ऐसे में मेरे पास दो ही रास्ते थे, या तो मैं कही जॉब देखू या फिर गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करूँ.
इसी बीच मुझे Blogging के बारे में पता चला कि लोग ब्लॉग वेबसाइट बना कर भी घर बैठे पैसा कमा रहे हैं.
मेरा भी इंटरेस्ट इस फील्ड में जागा और मैंने Youtube और Google पर इसके बारे में पढना और विडियो देखना शुरू कर दिया. और कुछ दिन के बाद Blogger.Com पर अपना पहला ब्लॉग शुरू किया जिसका नाम educationadda.blogspot.com था.
इस ब्लॉग पर 2-3 महीने काम करने के बाद मैंने एक और ब्लॉग (Seoflock.Com) स्टार्ट किया जो कि WordPress Platform पर था. इस ब्लॉग पर मैं Social Bookmarking Site List से रिलेटेड आर्टिकल डाला करता था. लेकिन SEO के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने के कारण मेरी इस वेबसाइट पर ट्रैफिक कभी आया ही नहीं. इसलिए थक हार कर मैंने इस ब्लॉग को बंद कर दिया.
इसके बाद 2-3 महीने तक SEO, Content Writing, Coding, Theme customization, Backlinks आदि की नॉलेज लेने के बाद Finally, 22 September 2016 को मैंने इस वेबसाइट को स्टार्ट किया. जिसे अब तक 6 साल से ऊपर हो चुके हैं. इसपर मैंने अभी तक कई सारे आर्टिकल भी पब्लिश किये हुए हैं, जो कि विजिटर्स को पसंद भी आ रहे हैं.
अगर Blogging Experience की बात करी जाये तो मुझे इस फील्ड में लगभग 6 साल से ऊपर हो गए हैं. इन 6 सालों में मैंने काफी कुछ सीखा है और आज भी सीख ही रहा हूँ. मैंने ब्लॉगिंग को अब फुल टाइम करियर बना लिया है और अब अपना पूरा टाइम इसी पर देता हूँ.