Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale » ऐसे पता करें अपने एयरटेल सिम का नंबर

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale : जब हम कोई नया सिम खरीदते हैं तो उसका मोबाइल नंबर याद रखने में हमें कुछ दिन का समय लगता है. और ऐसे में कभी कभार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब हमें अपना नंबर किसी को बताना होता है तो उस समय पर हमें यह याद ही नहीं आता कि हमारा मोबाइल नंबर क्या है.

अगर आपके पास भी एयरटेल का सिम है और जानना चाहते हैं कि Airtel का नंबर कैसे Check करें, एयरटेल में अपना नंबर कैसे देखें, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर से पढ़ें.

यहाँ पर हम आपके साथ Airtel Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. नीचे बताये गए तरीके को अपनाकर आप यह बड़ी आसानी से जान पाएंगे कि आपके एयरटेल सिम का नंबर क्या है.

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

Airtel Ka Number Kaise Nikale

आप अपने एयरटेल सिम का नंबर USSD Code की मदद से निकाल सकते हैं. नीचे हमने 3 USSD Code शेयर किये हैं. आप इनमे से किसी भी code की हेल्प से Airtel का No पता कर सकते हैं.

किसी भी Airtel सिम का नंबर निकालने के लिए तीन USSD कोड्स हैं. पहला *282#, दूसरा *121*9#, और तीसरा *121*2# है.

  1. USSD Code से Airtel का Number जानने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन का Call Dialer ओपन करें.
  2. ऊपर बताये गए तीनो USSD Code में से किसी एक को डायल करे. जैसे कि *282#
  3. अब Calling बटन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद स्क्रीन पर आपके Airtel Sim का Number दिख जायेगा.

अगर ऊपर बताये गए USSD Code काम ना करें तो फिर हमने नीचे कुछ और USSD Code दिए हैं उनको Try करें-

*121#

*121*1#

*400*2*1*10#

*140*175#

*140*1600#

दोस्तों अगर आपके एरिया में ये कोड वर्क नहीं कर रहा है तो आप दूसरा मैथड Apply कर सकते हैं. इसके लिए आपको Airtel Customer Care को 198 या 121 पर कॉल करना होगा. उसके बाद customer care से बात करके आप अपना मोबाइल नंबर उनसे पूछ सकते हैं.

Airtel के अन्य USSD Code –

1. Airtel Number Check*282# 
2. Airtel Balance Check*123#
3. Check Packs*121*1#
4. Check Airtel Offer *121#
5. Data Balance *121*2#
6. Airtel Validity Check*121#
7. Airtel Talktime *141# or *141*10#
8. Airtel Puk Code*121*51#
9. Airtel Hello tune *678#
10. Airtel Call Details*121*7#

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको ‘Airtel Ka No Kaise Pata Kare या एयरटेल का नंबर कैसे निकाले’ के बारे में जानकारी दी है. जिसमे हमने एयरटेल सिम का नम्बर पता करने का एकदम आसान तरीका बताया है.

इंटरनेट पर आपको इसके अलावा और भी कई तरीके बताये जायेंगे लेकिन ऊपर जो तरीका हमने बताया है (USSD Code से अपना मोबाइल नंबर एखने का) इससे आप कुछ ही सेकंड में अपना नंबर जान पाएंगे.

उम्मीद है की आपको आपके Airtel सिम का नंबर पता चल गया होगा. आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरुर से बताएं और अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर से शेयर करें.

Share:

Leave a Comment