Bank Statement Application in Hindi : अगर आप अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं लेकिन आपको इस बात का बिलकुल भी आईडिया नहीं है कि बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता हैं तो यहाँ पर हम बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिये एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है उसका पूरा फॉर्मेट शेयर कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप बड़ी आसानी से किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन बैंक को लिख पाएंगे.
वैसे तो एप्लीकेशन लिखना कोई मुश्किल काम नहीं है. लेकिन कुछ लोग एप्लीकेशन लिखते वक़्त कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जिसकी वजह से बैंक के द्वारा उनके एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाता है.
आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट न हो इसके लिए यहाँ पर हमने कुछ ऐसे पॉइंट्स बताये हैं, जिसे ध्यान में रख कर अगर आप कोई भी Application लिखते हैं तो उसके रिजेक्ट होने के चांसेस ना के बराबर हो जायेंगे.
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें
Bank Statement के लिये Application लिखते समय आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट ना हो.
- आप यह सुनिश्चित कर लें कि आप बैंक को किस भाषा में एप्लीकेशन देंगे. अर्थात हिंदी में या इंग्लिश में.
- आप किसी भी प्रकार की काटा-पिटी अपने एप्लीकेशन लेटर पर न करे.
- आप जो लिख रहे हैं वो साफ़ साफ़ और पढने योग्य हो.
- आप जिस पेज पर एप्लीकेशन लिखें वो पेज बिलकुल सही हो उसमें किसी भी प्रकार के दाग या गन्दगी न हो.
- अगर आप कंप्यूटर से टाइप कर रहे हैं तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप जिस फॉन्ट में लिख रहे है वो फॉर्मल लगे.
- आपको किस समय से किस समय तक का स्टेटमेंट चाहिए इसका साफ तौर पर दिनांक लिखकर बताना चाहिए.
- अपना खाता संख्या, नाम, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि भी प्रार्थना पत्र में लिखना बहुत आवश्यक है.
- आपको स्टेटमेंट प्रिंट के माध्यम से चाहिए या फिर ई-मेल द्वारा इसका उल्लेख करना भी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें –
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Application for Bank Statement in Hindi
आप हिंदी या इंग्लिश दोनों भाषाओँ में एप्लीकेशन लिख कर बैंक में जमा कर सकते हैं. यहाँ पर हमने Bank Statement प्राप्त करने के लिये हिंदी और इंग्लिश दोनों फोर्मेट में एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया है. आप दोनों में से किसी भी एक तरीके से बैंक को एप्लीकेशन लिख कर दे सकते हैं.
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के लिये यहाँ पर हमने जो फॉर्मेट बताया है उसका उपयोग करके आप किसी भी बैंक जैसे – SBI, BOB, PNB, BOI, HDFC बैंक का Statement निकलवाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
Bank Statement Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपने बैंक का नाम)
कर्नलगंज, प्रयागराज (बैंक शाखा का नाम)
विषय – बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं दीपक साहू (यहां पर अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारी हूं। जिसका Account No. XXXXX657 (यहां पर अपना अकाउंट नम्बर लिखें ) यह है। महाशय मुझे किसी कारण से पिछले एक साल अर्थात 01.07.2021 से 01.06.2022 तक का बैंक स्टेटमेंट चाहिए ( यहां पर अपना कारण बताएं).
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया आप मेरे खाते का विवरण देने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद !
दिनांक – DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम – दीपक साहू (अपना नाम लिखे)
खाता संख्या – अपना खाता संख्या लिखे
मोबाइल नंबर – अपना मो. नंबर लिखें
हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करें
Bank Statement Application in English
To
The Bank Manager
State bank of India (Write your bank name)
Civil Lines, Prayagraj (Write your bank branch)
Subject – Requesting for issuing bank statement
Dear sir/madam
With due respect, I beg to state that my name is Deepak Sahu (write your name here). I am an account holder in your bank and my account number is 1234567890 (type your account number here). As I have to pay income tax so, I have to submit the bank statement of my account (type your reason).
So, I would highly request you to provide a bank statement of my account from 01-05-2021 to 01-04-2022 as soon as possible. I will be thankful to you
Yours faithful
Name – [Write your name here]
Account No – [Write your Bank Account Number here]
Phone number – [Write your registered phone number]
Signature – [Do your signature here as you did in your bank account]
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब
प्रश्न – बैंक स्टेटमेंट (विवरण) कितने दिनों के बाद मिलता है?
उत्तर – कुछ बैंक आपको कुछ समय बाद ही स्टेटमेंट प्रदान कर देते है, व कुछ बैंक दो से तीन दिन का समय लेते है.
प्रश्न – बैंक विवरण देने का कितना रुपया लेता है बैंक?
उत्तर – बहुत से बैंक अपने ग्राहक से बैंक विवरण प्रदान करने का कुछ भी पैसा नहीं लेते. तो कुछ बैंक आपसे सर्विस चार्ज के रूप मे कुछ पैसा ले सकते है.
प्रश्न – बैंक स्टेटमेंट की जरूरत क्यों पड़ती है ?
उत्तर – बैंक स्टेटमेंट की जरूरत आम तौर पर टैक्स का भुगतान करने, क्रेडिट कार्ड व लोन आदि लेने के लिए पड़ती है।
प्रश्न – बैंक विवरण हम कितनी बार ले सकते है?
उत्तर – बैंक विवरण आप 1 महीने में एक से दो बार बैंक से प्राप्त कर सकते है.
अंतिम शब्द –
यहाँ पर हमने आपको Bank Statement Ke Liye Application कैसे लिखते है इसके बारे में बताया है. जिसमे हमने हिंदी और English दोनों भाषाओ में एप्लीकेशन लिखने का तरीका आपको बताया है. आप इन दोनों Formate में से किसी भी एक तरीके से एप्लीकेशन लिख कर बैंक को दे सकते हैं.
अगर आपको Bank Statement Application in Hindi की ये जानकारी अच्छी लगी हो और इसने आपकी कुछ हेल्प की हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे. ताकि जब भी किसी को बैंक स्टेटमेंट निकलवाने की जरूरत पड़े, तो वो आसानी से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट बैंक से प्राप्त कर सके.