SBI Bank Statement Kaise Nikale : अगर आपका बैंक अकाउंट SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) में है और आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ पर हम आपको बैंक स्टेटमेंट निकालने के 4 तरीके बताने वाले हैं. आप इनमे से किसी भी एक तरीके से अपने Bank Account का Statement निकाल सकते हैं.
Tags – SBI Bank Statement Kaise Nikale, Bank Ka Statement Kaise Nikale, SBI Ka Statement Kaise Nikale
Bank Statement के माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट में होने वाले सभी Transactions पर नजर रख सकते है. जैसे कि पिछले कुछ दिनों या महीनों में आपके बैंक अकाउंट में कितने रुपये डेबिट या क्रेडिट हुए है. बैंक की तरफ से कोई पेनाल्टी तो नहीं लगायी गयी या फिर आप किसी तरह के financial fraud के शिकार तो नहीं हुए. इसलिए समय समय पर आपको अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करते रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – CIF Number क्या होता है, कैसे पता करें (All Banks)
SBI Bank Statement कैसे निकाले
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट आप इन 4 तरीकों से निकाल सकते है –
- ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा
- Yono SBI मोबाइल एप के द्वारा
- Yono Lite SBI मोबाइल एप के द्वारा
- SBI Quick मोबाइल एप्प के द्वारा
आइये एक-एक कर के इनके बारे में विस्तार से जानते है.
(1). इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक करें
- onlinesbi.com वेबसाइट पर जाकर login करें
- Account Statement पर क्लिक करें
- Date सेलेक्ट करें
- option select करें
- Go बटन पर क्लिक करें.
(2). Yono SBI मोबाइल एप के द्वारा स्टेटमेंट कैसे निकाले
- Yono SBI App में Login करें.
- Accounts पर क्लिक करें.
- बैंक अकाउंट नंबर पर क्लिक करें
- All Transactions देखें
(3). Yono Lite SBI मोबाइल एप के जरिये Bank Statement कैसे देखें
- मोबाइल एप में login करें
- My Accounts पर क्लिक करें
- Mini Statement पर क्लिक करें
- All Transactions देखें
(4). SBI Quick मोबाइल एप की हेल्प से SBI Bank Statement पता करें
- SBI Quick मोबाइल एप्प Open करें
- Account Services पर क्लिक करें
- Mini Statement टैब में Call या Message के icon पर क्लिक करें
- Registered मोबाइल नंबर से कॉल या मैसेज सेंड करें
- Message Inbox ओपन करें और बैंक स्टेटमेंट देखें
इस आर्टिकल में हमने आपके साथ Bank Statement Kaise Nikale, स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले 2023, इसके बारे में बताया है. जिसमे हमने वो 4 तरीके बताये हैं जिसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट पता कर सकते हैं.
उम्मीद है कि आपने ऊपर बताये गए तरीके से स्टेटमेंट पता कर लिया होगा. अगर फिर भी आपको कोई परेशानी आये तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं. हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे.
एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले की यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर से शेयर करें और ऐसी ही जानकारी के लिये इस वेबसाइट पर दुबारा जरुर आयें. धन्यवाद !