Last Updated on May 6, 2022 by Deepak Sahu
अगर आप घर बैठे अपना बिजली बिल चेक करना चाहते है कि इस महीने कितना बिल आया, तो इसके लिए हम यहाँ पर आपको बहुत ही आसान तरीका बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र समेत भारत के किसी भी राज्य का बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
यहाँ पर हम आपको मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें की पूरी जानकारी देने वाले हैं तो अगर आपको भी अपना बिजली का बिल चेक करना है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें।
कई बार ऐसा होता है कि किसी कारणवश हमारे घर तक बिजली बिल नही पहुँच पाता तो ऐसे मे ज़्यादातर लोग अपना बिजली बिल जानने के लिए बिजली विभाग के ऑफिस जाते हैं और वहाँ से अपना बिजली का बिल चेक करवाते है।
हालांकि अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्यूंकी आज के टाइम पे लगभग सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं। तो अगर आप चाहें तो अपने मोबाइल फोन की मदद से ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर उसका भुगतान भी कर सकते हैं।
बिजली का बिल कैसे देखे | बिजली बिल कैसे निकाले
बिजली बिल चेक करने के मुख्यतः दो तरीके हैं – पहला जिसमे आपको अपने नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस मे जाकर अपना पुराना बिजली बिल दिखा कर नया बिल प्राप्त कर सकते हैं।
दूसरे तरीके में आप अपने राज्य के बिजली उपलब्ध कराने वाली कंपनी के वेबसाइट पर जाकर electricity bill चेक कर सकते है.
भारत के हर राज्य जैसे MP, UP, बिहार, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि में बिजली उपलब्ध कराने वाली अलग अलग कंपनियां है.
जैसे की उत्तर प्रदेश में UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है.
क्यूँकि मैं उत्तर प्रदेश मे रहता हूँ इसलिए मैं यहा पर आपको UP का Bijli Bill चेक कर के दिखाऊँगा। अगर आप किसी और राज्य के निवासी हैं तो कोई बात नहीं। क्यूंकि बिजली बिल चेक करने का तरीका same ही होता है.
उत्तर प्रदेश राज्य का बिजली बिल कैसे चेक करें – UP Bijli Bill Check Online
उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली का वितरण दो भागों में बांटा गया है. पहला ग्रामीण (रूरल) और दूसरा शहरी (अर्बन). इसलिए इन दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल चेक करने की सुविधा अलग अलग है।
चलिए हम सबसे पहले यूपी के ग्रामीण क्षेत्र यानि की Rural Area के बिजली का बिल चेक करने के बारे में जानते हैं।
स्टेप-1 UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र को ओपन करें और UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। यहाँ हमने इसका डायरेक्ट लिंक दे दिया है जिससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
यूपी बिजली बिल चेक ग्रामीण (रूरल)
स्टेप 2 –Account Number Submit करें
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने ग्रामीण क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं को 12 अंको का अकाउंट नंबर वितरित किया है। इस नंबर को देखने के लिए आप अपना पुराना बिजली का बिल देख सकते है. जहाँ पर आपको अकाउंट नंबर देखने को मिल जायेगा. वेबसाइट खुल जाने पर निर्धारित बॉक्स में Account No और image verification कोड भरें। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-3 बिजली बिल की राशि चेक करें
जैसे ही आप account no और image verification कोड भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर आपको बिजली का बिल कितना आया है ये दिखाई देगा। इसके साथ ही इसे कब से कब तक जमा करना है वो डेट भी दिखाई देगा।
स्टेप-4 बिजली बिल देखें
बिजली बिल की पूरी डिटेल जानने के लिए View/Print Bill बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आप बिजली से सम्बंधित पूरा विवरण चेक कर सकते है।
इस तरह से आप किसी अन्य राज्य का भी इलेक्ट्रिसिटी बिल पता कर सकते है और उसे ऑनलाइन ही जमा कर सकते है.
उत्तर प्रदेश शहरी (Urban) क्षेत्र का बिजली बिल कैसे देखें?
ऊपर हमने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र का bijli bill check कैसे करें इसके बारे में बताया है। ठीक इसी तरह आप शहरी क्षेत्रों का भी चेक कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी विस्तार से जानते है।
स्टेप-1 UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें
यहाँ हमने इसका डायरेक्ट लिंक दे दिया है जिससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक शहरी (अर्बन)
स्टेप-2 अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करें
यूपीपीसीएल ने शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए 10 अंको का अकाउंट नंबर जारी किया है। इसे आप पुराने बिजली बिल में देख सकते है। वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद निर्धारित बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर भरें। इसके बाद वेरिफिकेशन कोड भरकर View बटन पर क्लिक करें।
आप चाहें तो Account No की जगह Registered Mobile Number भी डाल सकते है.
स्टेप-3 अपना बिजली बिल देखें
जैसे ही आप अकाउंट नंबर और Captcha Code भरकर view के बटन पर क्लिक करेंगे, स्क्रीन पर आपके बिजली का अमाउंट दिखाई देगा। इसके साथ ही इसे कब से कब तक जमा करना है वो DueDate भी दिखाई देगा।
स्टेप-4 बिजली बिल ओपन करें
आप बिल अमाउंट देखने के अलावा पूरा बिजली बिल ओपन कर सकते है। इसके लिए View Bill पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपका बिजली बिल खुल जायेगा। इसमें आप बिल से सम्बंधित पूरी जानकारी देख सकते है।
Bijli Bill Check करने का Mobile App
वेबसाइट से अलावा मोबाइल एप्प के जरिये भी अपना बिजली बिल पता लगा सकते हैं.
Paytm
PhonePe
Google Pay
Mobiwik
Bhim
Amazon India – Shop & Pay
इसके अलावा भी play store या apple store पर आपको कई सारे mobile app मिल जायेंगे जिससे आप BIJLI BILL चेक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको play store पर जाकर bijli bill check app लिख कर सर्च करना है और जो ज्यादा पॉपुलर हो या फिर जिसको ज़्यादातर लोगो ने इनस्टॉल कर रखा हो उसी एप्प को आप install कर सकते है.
अगर लाइट या बिजली बिल चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे और इस आर्टिकल को पढ़कर आपकी कुछ हेल्प हुई हो तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. धन्यवाद् !
Aapka samjhane ka tareeka kaafi accha hai
शुक्रिया अशफाक जी!