आधार कार्ड Apply करने के 90 दिनों के भीतर आपका आधार कार्ड आपके दिये गए Address पर पहुँच जाता है। लेकिन 90 दिनों के बाद भी अगर आपका आधार कार्ड आप तक नहीं पहुँचा तो फिर अब आपको और इंतज़ार नहीं करना चाहिए। क्यूंकि आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने सभी जरूरी कामों मे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर बात की जाये आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के तरीकों की तो इसके कई तरीके है। जैसे कि अगर आपको अपना आधार कार्ड चेक करना है तो आप किसी नजदीकी आधार सेंटर, बैंक, पोस्ट ऑफिस ( जहां पर आधार कार्ड बनता हो या फिर सुधार किया जाता हो ) पर जा सकते हैं, या फिर आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड की official website पर जाना होगा।
check Aadhar card status by name
अपने पिछले आर्टिकल में मैंने एनरोलमेंट नंबर के जरिये आधार कार्ड चेक करने का तरीका बताया था। लेकिन अगर आपने अपना एनरोलमेंट स्लिप कहीं खो दिया है तो आप नीचे बताए गए steps को follow कर के अपने नाम से आधार कार्ड चेक कर सकते हैं।
by name आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना एनरोलमेंट नंबर पता करना होगा। इसके बाद उस एनरोलमेंट नंबर के जरिये आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।
तो चलिये, नाम से एनरोलमेंट नंबर कैसे पता करें इसके बारे मे जानते हैं।
Check Enrolment number by Name
सबसे पहले तो आप नीचे दिये गए URL को अपने ब्राउज़र मे टाइप कर के open करें.
https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid
अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा इसमे Enrolment Number (EID) को select करने के बाद अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर डालें और आपके स्क्रीन पर जो security code show होगा उसे enter करने के बाद Send OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Send OTP के बटन पर क्लिक करते ही आपके Registered मोबाइल नंबर पर 6 digit का एक Code आयेगा। उसे Enter OTP के बॉक्स मे जाकर type करें है और Verify OTP के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
OTP Verify होते ही आपको कुछ इस तरह का message show hoga ” Congratulation! Your Enrolment ID (EID) is sent to your Mobile” जिसमे आपको ये बताया जाएगा की आपकी Enrolment ID आपके registered mobile number पर भेज दिया गया है।
तो इस तरह से आपने अपने नाम के जरिये Enrolment ID पता कर लिया है। अब आपको Check Aadhaar Status के लिंक पर क्लिक करना है या फिर नीचे दिये गए URL को अपने ब्राउज़र मे टाइप कर के open करें.
https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-status
लिंक पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर Check Aadhaar Status का एक पेज open होगा। यहाँ पर आप enrolment id और security code enter करने के बाद अपने आधार कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं।
चलिये Screenshot की मदद से जानते हैं कि Enrolment Id or Enrolment number से आधार कार्ड कैसे चेक करें।
Check Aadhar Card status by Enrolment Number
आपके registered mobile number पर message के through जो एनरोलमेंट नंबर प्राप्त हुआ है। उसे Enrolment ID वाले बॉक्स मे एंटर करें और स्क्रीन पर show हो रहे Security Code को डालने के बाद Check Status के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
Check Status के बटन पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड का स्टेटस आपके सामने होगा। जिसमे आपको ये बताया जाएगा कि आपका आधार कार्ड बन गया है या नहीं।
अगर आपका आधार कार्ड बन गया है तो आप उसे यहाँ से download कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपने बड़ी आसानी से अपने नाम के द्वारा आधार कार्ड स्टेटस चेक कर लिया होगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर बताये। मैं आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई देने कि कोशिश करूँगा।
इसे भी पढ़ें
- आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
- आधार कार्ड अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें
- आधार कार्ड किस मोबाइल नंबर से लिंक है कैसे पता करें
नाम से आधार कार्ड कैसे चेक करें का ये तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है।
Thanks Deepak Sir aapne aadhar card ke bare me best post provide kiya hai.
Vishvajit Rao ji aapse ek request hai… jab bhi aap kisi blog or website par comment kare to usme apna naam dale na ki post title. aap name section me name. aur website section me post url de sakte hain isse kisi ko koi problem nahi hogi.
Sorry Deepak Sir Ji
Vishvajit ji@ its ok
बहुत ही बढ़िया उपयोगी जानकारी शेयर की है आपने
Shukriya Bajrank Lal Ji