गाड़ी के नंबर से पता करें गाड़ी मालिक का नाम – इन 3 तरीकों से

गाड़ी के नंबर से पता करें गाड़ी मालिक का नाम : अगर आप गाड़ी के नंबर प्लेट से गाड़ी मालिक का नाम, एड्रेस या फिर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल मे हम इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले हैं. यहाँ पर हम आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें की पूरी जानकारी देने वाले हैं.

अगर आपके पास किसी गाड़ी का नंबर है और आप उस गाड़ी की डीटेल निकालना चाहते हैं, जैसी कि गाड़ी मालिक का नाम क्या है?  गाड़ी किसके नाम पर है? गाड़ी का मॉडल कौन सा है? रजिस्ट्रेशन डेट क्या है? या फिर उस गाड़ी मे fuel type कौन सा है, मतलब कि वो गाड़ी पेट्रोल से चलती है या फिर डीजल से। तो ये सब आप मालूम कर सकते हैं.

Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता लगाने के कौन-कौन से तरीके हैं?

Gadi No से मालिक का Name पता लगाने के 3 मुख्य तरीके हैं, जो कि इस पारकर हैं-

1– ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये

2– मोबाइल SMS के जरिये

3– मोबाइल एप के जरिये

इनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीको को इस्तेमाल करके गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगा सकते हैं.

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन कैसे पता लगायें?

Gadi Number Se Malik Ka Naam Online वेबसाइट के माध्यम से जानने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाना होगा-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जाकर rtovehicle.info टाइप कर के इसे ओपन करें. या फिर इस वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें – Click Here
  2. स्क्रीन पर आपको RC Search का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक कर दीजिए.
  3. अब आपको RC Status बॉक्स में उस गाड़ी का नंबर डालना है जिसकी जानकारी आप हांसिल करना चाहते हैं.
  4. गाड़ी नम्बर डालने के बाद सर्च पर क्लिक करें.
  5. सर्च पर क्लिक करते ही कुछ ही सेकंड में आपके सामने उस गाड़ी की सारी डिटेल आ जाएगी.

इस तरह से आप गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता लगा सकते हैं और कोई भी गाड़ी नंबर सर्च कर सकते हैं.

SMS के जरिये Car, Bike या किसी भी Vehicle Owner का नाम कैसे जाने?

आप चाहें तो अपने फोन से SMS करके भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको SMS बॉक्स में जाकर टाइप करना है VAHAN Gadi number (यहाँ पर गाड़ी का नंबर डालें) और इसे 07738299899 पर सेंड कर दे.

इसके तुरंत बाद आपको मैसेज के द्वारा आपके नंबर पर गाड़ी की सभी डिटेल आ जाएगी. हालांकि SMS करने पर आपके मोबाइल बैलेंस से 1 से 1.50 रुपए का चार्ज कट किया जाता है.

मोबाइल एप की मदद से गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें

मोबाइल एप की मदद से गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

स्टेप 1- सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल मे RTO Vehicle Information नाम की इस एप को इन्स्टाल करना है। आप इस App को प्ले स्टोर पर जाकर या फिर नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर के भी इस एप को इन्स्टाल कर सकते है.

RTO Vehicle Information App

स्टेप 2- एप इन्स्टाल होने के बाद इसे Open करें और Let’s Start बटन पर क्लिक करें.

नोट- यह एक फ्री एप है इसलिए इसमें काफी Ads आते हैं. इसलिए इसे आपको स्किप करना होगा.

स्टेप 3- आपके सामने RTO Vehicle Information का एक बॉक्स show होगा. इसमें आपको उस गाड़ी का नंबर डालना है जिसे आप चेक करना चाहते हैं यानि की गाड़ी मालिक का नाम जानना चाहते हैं। Gadi Number एंटर कर के सर्च के आइकन पर क्लिक करें.

सर्च के आइकॉन पर क्लिक करते ही आपके सामने गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की पूरी जानकारी आ जाएगी.

क्या Gadi Number से Address पता लगाया जा सकता है?

अगर आप गाड़ी नंबर से एड्रेस पता करना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको नजदीकी आरटीओ ऑफिस जाना होगा और कोई उचित वजह बतानी होगी जिससे कि वो आपको गाड़ी मालिक का Address बता सकें।

ऐसा इस वजह से क्यूँ कि गाड़ी मालिक का address ऑनलाइन उपलब्ध करना Privacy and Security के लिए सही नहीं है।

गाड़ी मालिक का नाम और एड्रेस पता करने की जरूरत क्यूं पड़ती है?

1- रोड एक्सीडेंट में 

कभी कभी ऐसा होता है कि आप रोड पर चल रहे होते हैं और पीछे से आकर आपको या फिर किसी दूसरे इंसान को गाड़ी ठोक कर निकल जाती है तो ऐसी परिस्थिति मे अगर आपने उस गाड़ी का नंबर लिख रखा है या फिर याद कर लिया है तो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन मे जाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखा सकते हो।

2- खुद की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक कर सकते हैं

मान लीजिये कि आपकी खुद कि गाड़ी है और उसको खरीदे हुये कुछ ही टाइम हुआ है तो ऐसे मामलों में भी आप अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक कर सकते हो कि वो मिनिस्टरी ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे (Ministry of Road Transport & Highway) में रजिस्टर्ड है भी या नहीं।

3- RC खो जाने पर 

यदि आपकी गाड़ी की RC (Vehicle registration Certificate) कहीं खो गयी है तो फिर आपको आरटीओ ऑफिस जाकर RC की एक New Copy लेनी होती है और अगर ऐसे मे आपके पास अपनी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डेट होगी तो उनको आसानी होगी आपकी आरसी निकालने में और वो जल्दी ही आपकी RC दे सकेंगे, जिससे कि आपका और उनका दोनों का टाइम बचेगा।

4- पुरानी गाड़ी खरीदने पर 

यदि आप कोई Second Hand गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आप ये बिलकुल भी नहीं चाहेंगे की वो गाड़ी चोरी की हो। तो आप ये चेक करना चाहेंगे की वो गाड़ी किसके नाम पे ली गयी है और उसका Real Owner कौन हैं, उसके बाद ही आप उस गाड़ी को लेना चाहेंगे।

5- गाड़ी की Real Purchase Date पता लगाने के लिये

अगर आप कोई पुरानी गाड़ी खरीदने का मन बनाते हो तो आपको इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं होती कि वो कितने महीने या फिर कितने साल पुरानी है। तो इस case मे भी आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डेट क्या है। जिससे कि आप ये कन्फ़र्म कर सको कि गाड़ी कि Real Purchase Date क्या थी जब इसको खरीदा गया था।

आखिरी शब्द –

तो दोस्तो इस तरह से आप गाड़ी के नंबर प्लेट से किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम और उस गाड़ी की सारी डीटेल पता लगा सकते हैं।

आशा करते हैं कि आपको गाड़ी नंबर से मालिक का पता कैसे लगाए की ये जानकारी पसंद आई होगी और आपने बड़ी आसानी से किसी भी गाड़ी मालिक का नाम पता कर लिया होगा.

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे Facebook और  WhatsApp पर जरूर शेयर करें ताकि आपकी तरह और भी लोग इसके बारे मे जान सकें।

Tags – Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Kaise Jane, Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata Kaise Kare, Gadi No Se Uske Malik Ka Pata Kaise Lagaye.

Share:

Leave a Comment