Google Aaj Kya Hai | गूगल आज क्या है | Aaj Kya Hai Google

अगर हम गूगल से पूछें कि, गूगल आज क्या है (Google Aaj Kya Hai) तो इसपर गूगल का क्या जवाब रहता है. चलिए इस Question को गूगल से पूछ कर देखते हैं और उसका जवाब जानते हैं.

यहाँ पर हम आपको गूगल से बात करने का तरीका बताएँगे. यानि कि गूगल से सवाल जवाब कैसे किया जा सकता है और इसके लिये हमें क्या करना होगा वो हम विस्तार से जानेंगे. और अगर आप भी गूगल से कुछ इसी तरह के सवाल पूछना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Google से किसी भी तरह का सवाल कर सकते हैं. जैसे कि आज की तिथि क्या है? आज कौन सा त्यौहार है? आज कितनी तारीख है आदि.

Google Aaj Kya Hai

गूगल आज क्या है (Google Aaj Kya Hai)

गूगल से इस तरह के प्रश्न पूछने के लिये सबसे पहले Google Assistant एप को ओपन करें. फिर माइक पर क्लिक कर के बोलें कि “हेलो गूगल आज क्या है” या Keyboard का इस्तेमाल करके टाइप करें “Hello Google Aaj Kya Hai यह सवाल पूछने पर गूगल असिस्टेंट की तरफ से जवाब आता है कि ‘आज मंगलवार, 31 जनवरी 2023 है’

नोट – आप जिस दिन तारीख को यह सवाल गूगल से पूछेंगे उस हिसाब से गूगल अपना उत्तर देगा कि आज क्या है.

गूगल से बात कैसे करें? Google से सवाल जवाब कैसे करें

अगर आप चाहते हैं कि आप गूगल से कुछ पूछें कि Google Aaj Kya Hai और वो उसका जवाब बोलकर दे, तो इसके लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा. इसे आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

नहीं तो गूगल असिस्टेंट का फीचर आज कल सभी स्मार्टफ़ोन में पहले से मौजूद होता है. आपको बस चेक करना है कि आपके फोन में ये फीचर है या नहीं. (चेक करने का तरीका नीचे बताया गया है)

अगर आप नहीं जानते कि Google Assistant क्या है और ये आज के टाइम पर इतना पॉपुलर क्यूँ है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के इस पोस्ट को पढ़ें.

इसे पढ़ें –

कैसे जाने कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?

आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट है या नही पता करने के लिये नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन का लॉक खोलना है.
  • उसके बाद फोन को अपने मुह के करीब लाकर “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है.
  • अगर ऐसा करने से गूगल असिस्टेंट Activate नहीं होता तो अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखें.
  • अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर है तो यह एक्टिवेट हो जायेगा.
  • यदि आपके मोबाइल डिवाइस में Google Assistant नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है.

Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें? आज क्या है, यह सवाल गूगल से कैसे पूछें

गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है आर गूगल से अपना प्रश्न पूछ सकते है.

#1- प्ले स्टोर पर जाकर Google Assistant एप को इनस्टॉल करें. एप इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और माइक पर क्लिक कर के अपना सवाल पूछें या फिर कीबोर्ड की मदद से अपना सवाल टाइप करें और गूगल से पूछें कि Aaj Kya Hai Google, Ok/Hey/Hi/Hello Google Aaj Kya Hai?
#2- अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने पर अपना सवाल पूछें या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल को कमांड दीजिये.

गूगल से पूछे जाने वाले कुछ सवाल

ये सभी सवाल गूगल से सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं. आप भी इन सवालों को गूगल से पूछ सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आज कौन सा वार है या फिर आज कौन सा दिन या तारीख है.

Share:

Leave a Comment