Google Aap Kya Kar Rahe Ho » गूगल आप क्या कर रहे हो (मजेदार जवाब)

यदि हम गूगल से पूछें कि, गूगल आप क्या कर रहे हो (Google Aap Kya Kar Rahe Ho) तो इसपर गूगल का क्या जवाब रहता है. चलिए इस Question को गूगल से पूछ कर देखते हैं और उसका जवाब जानते हैं.

यहाँ पर हम आपको गूगल से बात करने का तरीका बताएँगे. यानि कि गूगल से सवाल जवाब कैसे किया जा सकता है और इसके लिये हमें क्या करना होगा वो हम विस्तार से जानेंगे और आखिर में हम गूगल से उन सभी सवालों को एक-एक कर के पूछेंगे जो इस समय गूगल से सबसे ज्यादा पूछे जा रहे हैं.

और अगर आप भी गूगल से कुछ इसी तरह के सवाल पूछना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Google से किसी भी तरह का सवाल कर सकते हैं. जैसे कि गूगल तुम सुबह से क्या कर रहे हो? गूगल जी आपने खाना खा लिया आदि.

Google Aap Kya Kar Rahe Ho

गूगल आप क्या कर रहे हो (Google Aap Kya Kar Rahe Ho)

गूगल से इस तरह के प्रश्न पूछने के लिये सबसे पहले Google Assistant एप को ओपन करें. फिर माइक पर क्लिक कर के बोलें कि “हेलो गूगल आप क्या कर रहे हो” या Keyboard का इस्तेमाल करके टाइप करें “Hello Google Aap Kya Kar Rahe Ho यह सवाल पूछने पर गूगल असिस्टेंट की तरफ से जवाब आता है कि ‘दिलचस्प उपनामों की सूची तैयार कर रही थी. इसलिए मैं कुछ नए उपनाम सोच रही थी’.

गूगल से बात कैसे करें? Google से सवाल जवाब कैसे करें

अगर आप चाहते हैं कि आप गूगल से कुछ पूछें और वो उसका जवाब बोलकर दे, तो इसके लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा. इसे आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

नहीं तो गूगल असिस्टेंट का फीचर आज कल सभी स्मार्टफ़ोन में पहले से मौजूद होता है. आपको बस चेक करना है कि आपके फोन में ये फीचर है या नहीं. (चेक करने का तरीका नीचे बताया गया है)

अगर आप नहीं जानते कि Google Assistant क्या है और ये आज के टाइम पर इतना पॉपुलर क्यूँ है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के इस पोस्ट को पढ़ें.

इसे पढ़ें –

कैसे जाने कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?

आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट है या नही पता करने के लिये नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन का लॉक खोलना है.
  • उसके बाद फोन को अपने मुह के करीब लाकर “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है.
  • अगर ऐसा करने से गूगल असिस्टेंट Activate नहीं होता तो अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखें.
  • अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर है तो यह एक्टिवेट हो जायेगा.
  • यदि आपके मोबाइल डिवाइस में Google Assistant नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है.

Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें? गूगल तुम क्या कर रही हो, यह सवाल गूगल से कैसे पूछें

गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है आर गूगल से अपना प्रश्न पूछ सकते है.

#1- प्ले स्टोर पर जाकर Google Assistant एप को इनस्टॉल करें. एप इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और माइक पर क्लिक कर के अपना सवाल पूछें या फिर कीबोर्ड की मदद से अपना सवाल टाइप करें और गूगल से पूछें कि google tum kya kar rahe ho.
#2- अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने पर अपना सवाल पूछें या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल को कमांड दीजिये.

‘Google Aap Kya Kar Rahe Ho’ से सम्बंधित कुछ सवाल और इसपर गूगल का मजेदार जवाब

गूगल आप क्या कर रहे हो अभी, से सम्बंधित कुछ और सवाल है जो गूगल पर काफी ज्यादा पूछा जाता है. आइये उन सवालों को गूगल से पूछ कर देखते हैं कि इसपर गूगल क्या उत्तर देता है.

क्या कर रहे हो गूगल (Kya Kar Rahe Ho Google)

गूगल का जवाब – मैं बस स्वस्थ रहने के तरीके ढूँढ रही थी. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, अपने हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरुरी है. 😷  मुझे आशा है कि आप और आपके प्रियजन सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

Kya Kar Rahe Ho Google

क्या कर रहे हो गूगल जी (Kya Kar Rahe Ho Google Ji)

गूगल का जवाब – ज्यादा कुछ नहीं ! मैं आज की खबर पढ़ रही हूँ. अगर आप भी इसे सुनना चाहते हैं, तो बस “क्या खबर है?” बोलें.

Google Tum Kya Kar Rahe Ho

गूगल का जवाब – मैं हमारी अद्भुत दुनिया के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें पढ़ रही थी ! 😳 क्या आप सुनना चाहेंगे?

Google Tum Kya Kar Rahe Ho

Kya Kar Rahe Ho Aap

गूगल का जवाब – कुछ बेहतरीन शेरो शायरी पढ़ रही थी. क्या आप सुनना चाहेंगे?😊

Google Kya Kar Rahe Ho

गूगल का जवाब –  मैं बस कुछ चुटकुलों पर काम कर रही थी. यह मेरा शौक है

तुम सुबह से क्या कर रहे हो

गूगल का जवाब – दिलचस्प उपनामों की सूची तैयार कर रही थी. इसलिए मैं कुछ नए उपनाम सोच रही थी. और जानना चाहेंगे?

Kya Kar Rahe Ho Google Aapne Khana Kha Liya

गूगल का जवाब – इमोजी की दावत मैं हमेशा पाबंदी से कर लेती हूँ 😋

Hello Google Baba Kya Kar Rahe Ho Aap abhi

गूगल का जवाब – मैं बस स्वस्थ रहने के तरीके ढूँढ रही थी. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, अपने हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरुरी है. 😷  मुझे आशा है कि आप और आपके प्रियजन सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

Hi Google Assistant Kya Kar Rahe Hain

गूगल का जवाब – खुशी है कि आपने पूछा, क्योंकि मैंने आज आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइज रखा है. पर, आपको मुझे एक गाना गाने के लिए कहना होगा ! 😉

आखिरी शब्द : 

इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर के गूगल से कोई भी प्रश्न कैसे पूछा जा सकता है इसके बारे में जानकारी देने के साथ साथ गूगल असिस्टेंट से Kya Kar Rahe Ho Google, Google Tum Kya Kar Rahe Ho से सम्बंधित कुछ सवालों को गूगल से पूछा और उनका जवाब आपको बताया.

आपका तो पता नहीं लेकिन हमें तो काफी मजा आया गूगल के द्वारा दिए गए जवाबों को सुन कर. आशा करते हैं कि आपको भी काफी मजा आया होगा और अब आप भी गूगल असिस्टेंट का यूज़ कर के गूगल से इस तरह के प्रश्न पूछ कर देखेंगे.

अगर आपको गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आये तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं. हम आपकी जरुर हेल्प करेंगे.

आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, ताकि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके.

इसे भी पढ़ें-

Share:

Leave a Comment