Google Ka Baap Kaun Hai » गूगल का बाप कौन है | गूगल का जनक

Google Ka Baap Kaun Hai: गूगल, जहाँ पर डेली बेसिस पर लाखों की संख्या में लोग तरह तरह के सवाल गूगल पर सर्च करते हैं और अपने सवालों का जवाब प्राप्त करते है. उन्ही सवालों में से एक सवाल आज कल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है कि गूगल का बाप कौन है, Google के CEO का क्या नाम है? अगर आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत पढ़ें.

यहाँ पर हम आपको Google Ka Baap Kaun Hai यह बताने के साथ साथ यह भी बताएँगे कि गूगल का ऑफिस कहाँ है, गूगल को किसने बनाया और गूगल के जनक कौन है.

Google Ka Baap Kaun Hai

गूगल का बाप कौन है | Google Ka Baap Kaun Hai | Founder of Google | Google Ka janak

गूगल का आविष्कार लैरी पेज ( Larry Page ) और सर्गी ब्रिन ( Sergey Brin ) ने की है। तो जाहिर सी बात है कि इन्हें ही गूगल का पिता, बाप या मालिक भी कह सकते हैं.

Larry page और Sergey bin नाम के दो व्यक्तियों ने मिलकर 1996 में गूगल को बनाया था. शुरुआत में गूगल का नाम Back Rub था जिसे बाद में बदलकर Google कर दिया गया.

Google किस देश की कम्पनी है? 

गूगल अमेरिका की एक मल्टी नेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है. इसकी शुरुआत 4 सितंबर 1998 को मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में हुई थी.

गूगल की माँ कौन है

क्या आप में से कोई यह जानता है कि गूगल की माँ कौन है और उनका क्या नाम  है? अब आप यह सोच रहे होंगे कि गूगल की माँ कौन हो सकती है‍? ऐसा ही एक सवाल हमारे मन में भी आया और सर्च करने पर हमने पाया कि अल्फाबेट गूगल की मां है।

गूगल की पैरंट कंपनी Alphabet inc. है इसलिए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि गूगल की Owner Alphabet कंपनी है क्योंकि गूगल इसी कंपनी की देख रेख में रहता है इसलिए गूगल की मां Alphabet inc. है.

गूगल को किसने बनाया? Google के जनक (Founder) कौन है

गूगल को बनाने का श्रेय Larry Page और Sergey Brin को दिया जाता हैं. इन्ही दोनों ने मिलकर गूगल कंपनी को शुरू किया था.

इसलिए Larry Page और Sergey Brin को आप गूगल का संस्थापक या अविष्कारक, फाउंडर, जनक father, माई-बाप, पिता जी सब कह सकते हैं. 😃

Google का CEO कौन है? (Google Ka CEO Kaun Hai)

Google कंपनी के वर्तमान CEO Sundar Pichai है.

सुंदर पिचाई ने गूगल कंपनी को 2004 में Join किया था और  10 अगस्त 2015 को गूगल के सीईओ बने.

गूगल का असली मालिक कौन है?

गूगल के असली मालिक (Owner) अमेरिका के दो दोस्त Larry Page और Sergey Brin है।

गूगल का ऑफिस भारत में कहां है?

Google Ka Office India Me Kaha Hai: Google का ऑफिस भारत में मुख्य तौर पर चार शहरों में स्थित हैं,

1. गुड़गांव, 2. बेंगलुरु, 3. मुंबई, 4. हैदराबाद

गूगल का मुख्य ऑफिस | Google Ka Head Office

गूगल का हेड ऑफिस माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में स्तिथ हैं.

गूगल असिस्टेंट से पूछिए गूगल का बाप कौन है

जब से गूगल असिस्टेंट लांच हुआ है तभी से इसपर अजीबो गरीब सवाल यूजर द्वारा पूछे जा रहे हैं. यह सवाल गूगल असिस्टेंट पर ज़्यादातर हसी मजाक या टाइम पास के लिये ही पूछे जाते हैं. वो भी इसलिए क्यूंकि गूगल उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब बोल कर देता है.

Google ka baap कौन है से सम्बंधित प्रश्न जो आज कल सबसे ज्यादा पूछे जा रहे है वो कुछ इस प्रकार हैं-

आप भी इन सवालों को गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हैं और उन सवालों का जवाब पा सकते हैं.

Share:

Leave a Comment