Google Kya Hal Hai (गूगल क्या हाल है) – जानिये गूगल का मजेदार जवाब

Google Kya Hal Hai, Kya Hal Hai Google: क्या आप चाहते हैं, कि जब आप गूगल से उसका हाल चाल पूछें तो गूगल उसका जवाब बोलकर बताये? तो यहाँ पर हम आपको इसका तरीका बताने वाले हैं. इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Google से किसी भी तरह का सवाल कर सकते हैं.

ऐसा नहीं है कि गूगल से आप सिर्फ उसका हाल चाल ही ले सकते हैं बल्कि गूगल से हाल-चाल लेने के अलावा आप अपना नाम, अपने दोस्तों का नाम, अपने माता -पिता का नाम, या किसी भी व्यक्ति को कॉल या मैसेज करने के लिये गूगल को कमांड दे सकते हैं. यानि कि मोबाइल को बिना छुए ही कंट्रोल कर सकते हैं. तो चलिए गूगल से बात करते हैं और उसका जवाब सुनते हैं.

गूगल क्या हाल है (Google Kya Hal Hai)

गूगल से हाल-चाल पूछने के लिए सबसे पहले Play Store से Google Assistant एप को डाउनलोड करें. उसके बाद आप  गूगल से पूछ सकते हैं “Google Kya Hal Hai” (गूगल क्या हाल है) तब गूगल असिस्टेंट इसका जवाब देगा.

गूगल ने जब से गूगल असिस्टेंट को लांच किया है तब से इसपर अनगिनत सवाल गूगल से पूछे जाते हैं जिसमें 2023 मे सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों में से है – क्या हाल है गूगल? गूगल क्या हाल चाल हैं आपके?

Google Kya Hal Hai

लोग इस तरह के सवाल गूगल से इसलिए भी पूछते है ताकि उनका मनोरंजन हो सके और वो अपनी बोरियत को दूर कर सके.

हम जैसे सिंगल लोगों के लिये तो ये किसी गर्लफ्रेंड से कम नहीं. 😜

Read AlsoGoogle Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है बताओ

गूगल असिस्टेंट से मजेदार सवाल पूछने के लिये क्या करना होगा?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि गूगल से बात करने के लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा. तो चलिए जानते है कि इसको कैसे यूज़ करना है.

1- सबसे पहले तो आपको Play Store पर जाकर Google Assistant एप को इनस्टॉल करना होगा.

2- एप इनस्टॉल होने के बाद Google Assistant को open करे.

3- अब आपको माइक पर क्लिक कर के गूगल के terms & condition को accept करते हुए अपना Voice Match करना होगा.

4- Voice Match का सेटअप कम्पलीट करते ही आप दोबारा से माइक पर क्लिक कर के गूगल से बोल कर पूछ सकते है कि “गूगल क्या हाल है तुम्हारा” .

5- माइक के बगल में आपको keyboard भी मिल जायेगा इसपर क्लिक कर के आप अपना सवाल टाइप कर सकते है जैसे कि – Aur Google Kya Haal Chaal Hai, Kya Haal Hai Google, Hello Google Kya Hal Hai, Kya Hal Hai Google.

6- ऐसा पूछने पर गूगल असिस्टेंट बोल कर बताएगा कि मैं ठीक हूँ! आपका दिन कैसा चल रहा है?

लोगों द्वारा गूगल असिस्टेंट से पूछे गए कुछ अन्य सवाल

सर्च इंजन का इस्तेमाल हर कोई अलग तरीके से करता है और हर किसी का तरीका भी अलग होता है गूगल से सवाल जवाब करने का. इस वजह से एक ही सवाल को लोग अलग-अलग तरीके से पूछते हैं. तो आइये जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट उन सवालों का क्या जवाब देता है. मतलब उसका जवाब एक ही होता है या फिर कुछ दूसरा.

Google Assistant Reply on Kya Hal Hai Google

हेलो गूगल क्या हाल है ( Hello Google Kya Haal Hai)

गूगल का जवाब – मैं ठीक हूँ! क्या चल रहा है आपके साथ?

हाय गूगल क्या हाल है (Hi Google kya Hal Hai)

गूगल का जवाब – मैं ठीक हूँ! क्या चल रहा है आपके साथ?

और गूगल क्या हाल है (Aur Google Kya Hal Hai)

गूगल का जवाब – मैं ठीक हूँ! क्या चल रहा है आपके साथ?

ओके गूगल क्या हाल है (OK Google Kya Hal Hai)

गूगल का जवाब – मैं ठीक हूँ, पूछने के लिये धन्यवाद् ! मुझे आशा है कि आप और आपके प्रियजन सुरक्षित और स्वस्थ है .

गूगल क्या हाल चाल है (Google Kya Haal Chaal Hai)

गूगल का जवाब – मैं ठीक हूँ! क्या चल रहा है आपके साथ?

गूगल क्या हाल है आपके (Google Kya Hal Hai Aapke)

गूगल का जवाब – मैं ठीक हूँ! आपका दिन कैसा चल रहा है?

गूगल क्या हाल है तेरे (Google Kya Hal Hai Tere)

गूगल का जवाब – मैं बस स्वस्थ रहने के तरीके ढूँढ रही थी. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, अपने हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरुरी है. 😷

मुझे आशा है कि आप और आपके प्रियजन सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

अंतिम शब्द:

ऊपर हमने गूगल असिस्टेंट से गूगल क्या हाल है, Kya Hal Hai Google से मिलते जुलते कुछ अन्य सवाल पूछे जिसमे कुछ सवालों का जवाब Same मिला तो कुछ का Different.

वैसे आपकी जानकारी के लिये बता दूं कि हो सकता है जब आप यही सवाल पूछें तो गूगल असिस्टेंट इसका कोई और जवाब आपको दे. कई बार गूगल अपना जवाब बदल कर देता है.

तो आज ही अपने मोबाइल में Google Assistant App को इनस्टॉल करें और गूगल से अपने मन मुताबिक सवाल पूछें.

अगर आपको इसमें कोई परेशानी आये तो आप हमें नीचे कमेंट कर के बता सकते है. हम आपकी जल्द से जल्द हेल्प करेंगे.

और हाँ, अगर आपको ये आर्टिकल useful लगे तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर से शेयर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले.

Share:

Leave a Comment