OK गूगल मेरा नाम क्या है बताओ » Google Mera Naam Kya Hai

कई सारे लोग गूगल पर जाकर तरह-तरह के सवाल पूछते हैं, जिसमे गूगल के द्वारा अपना नाम सुनना इन दिनों काफी ट्रेंड में है. अगर आप भी गूगल पर जाकर Google Mera Naam Kya Hai गूगल मेरा नाम क्या है” यह सवाल पूछ रहे है लेकिन इसके बदले आपको कोई जवाब नहीं मिल रहा है. तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि ये तरीका ही गलत है.

क्यूंकि अगर आपको अपना नाम गूगल से पूछना है तो इसके लिये आपको Google Assistant की मदद लेनी पड़ेगी ना कि Google पर जाकर Mera Naam Kya Hai सर्च करना है.

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको गूगल से अपना नाम पूछने का सही तरीका क्या है इसके बारे में बताने वाले हैं. और इसके साथ साथ हम ये भी जानेंगे कि गूगल असिस्टेंट का Setup कैसे करते है.

गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam Kya Hai)

गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले Google Assistant एप को ओपन करें. फिर माइक पर क्लिक कर के बोलें कि “मेरा नाम क्या है बताओ” या Keyboard का इस्तेमाल करके टाइप करें Google Mera Naam Kya Hai Batao? यह सवाल पूछने पर गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बता देगा.

ध्यान रहे कि पहली बार जब आप Google से अपना नाम पूछेंगे तो वह आपके गूगल अकाउंट (Gmail Account) के अनुसार ही आपका नाम बताएगा.

Google Mera Naam Kya Hai Batao

जैसे कि आपका नाम Abhishek और आपका गूगल अकाउंट Abhi के नाम पर है, तो नाम पूछने पर गूगल असिस्टेंट आपका नाम Abhi बताएगा न की Abhishek.

आप चाहें तो इसे बाद में change भी कर सकते हैं. (इसका तरीका हमने नीचे बताया हुआ है)

कैसे जाने कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?

Google Assistant आज कल हर स्मार्टफोन मे पहले से ही इनबिल्ट होता है. अगर आपको पता करना है कि आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट है या नही तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन का लॉक खोलना है.
  • उसके बाद फोन को अपने मुह के करीब लाकर “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है.
  • या फिर अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखना है.
  • अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर है तो यह एक्टिवेट हो जायेगा.
  • यदि आपके मोबाइल डिवाइस में Google Assistant नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है.

अपने मोबाइल में Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें

गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है.

1- प्ले स्टोर पर जाकर Google Assistant एप को इनस्टॉल करें. एप इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और माइक पर क्लिक कर के अपना सवाल पूछें या फिर कीबोर्ड की मदद से अपना सवाल टाइप करें और गूगल से पूछें.
2- अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने पर अपना सवाल पूछें या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल को कमांड दीजिये.

Google को अपना सही नाम कैसे बताएं, जानिए गूगल पर अपनी जानकारी कैसे बदलें

अगर आप गूगल पर अपनी कोई जानकारी बदलना चाहते हैं या कोई नई जानकारी Add कराना चाहते है तो ये आप गूगल असिस्टेंट की हेल्प से कर सकते हैं. यहाँ हम उदाहरण के तौर पर नाम बदलना बता रहे है. आप इसी तरह कोई अन्य जानकारी भी बदल सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट से बोलना होगा कि “मेरा नाम बदल दीजिये”.
  • इस पर गूगल असिस्टेंट बोलेगी कि “मैं आपको क्या कहकर बुलाऊं”.
  • फिर आप गूगल को अपना नया नाम बता सकते हैं.
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि, “आप चाहते हैं कि मैं आपको XYZ नाम से बुलाऊं, क्या यह सही है”.
  • इसका जवाब आपको हाँ में देना है.
  • फिर गूगल असिस्टेंट आपसे कहेगा कि ठीक है मैं आपको XYZ कहकर बुलाऊंगी.
  • इसके बाद आप जब भी गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे कि मेरा नाम क्या है तो वह आपको बदले हुए नाम से ही बुलाएगी.
  • इस प्रकार से आप गूगल पर अपना नाम बदल सकते हैं.

अंतिम शब्द:
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Google Assistant की मदद से कैसे हम गूगल से अपना नाम जान सकते हैं.

गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam Kya Hai) से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप कमेंट कर सकते है। हम जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके.

Share:

Leave a Comment