अगर आप गूगल से पूछेंगे कि, गूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है (Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai) बताइए. तो क्या गूगल आपके दोस्तों का नाम बता सकता है? गूगल से अपने दोस्तों का नाम कैसे बुलवाए. इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि गूगल से इस टाइप के Question कैसे किया जा सकता है.
यहाँ पर हम आपको इसका तरीका बताने वाले हैं कि कैसे आप गूगल से बात कर सकते हैं और उससे कोई भी प्रश्न पूछ कर उसका जवाब पा सकते हैं.
तो अगर आप भी गूगल से यह सवाल करना चाहते हैं कि मेरे दोस्त का क्या नाम है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
मेरे दोस्त का नाम क्या है (Mere Dost Ka Naam Kya Hai Google)
गूगल से बात कैसे करें? Google से सवाल जवाब कैसे करें
अगर आप चाहते हैं कि आप गूगल से कुछ पूछें और वो उसका जवाब बोलकर दे, तो इसके लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा. इसे आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
नहीं तो गूगल असिस्टेंट का फीचर आज कल सभी स्मार्टफ़ोन में पहले से मौजूद होता है. आपको बस चेक करना है कि आपके फोन में ये फीचर है या नहीं.
अगर आप नहीं जानते कि Google Assistant क्या है और ये आज के टाइम पर इतना पॉपुलर क्यूँ है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के इस पोस्ट को पढ़ें.
इसे पढ़ें –
कैसे जाने कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?
आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट है या नही पता करने के लिये नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन का लॉक खोलना है.
- उसके बाद फोन को अपने मुह के करीब लाकर “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है.
- अगर ऐसा करने से गूगल असिस्टेंट Activate नहीं होता तो अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखें.
- अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर है तो यह एक्टिवेट हो जायेगा.
- यदि आपके मोबाइल डिवाइस में Google Assistant नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है.
Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें? मेरे Friend का नाम क्या है, गूगल से कैसे पूछें
गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है.
#2- अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने पर अपना सवाल पूछें या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल को कमांड दीजिये.
Note – याद रखें कि गूगल असिस्टेंट से अपने Dost का नाम जानने के लिये आपको सबसे पहले गूगल को यह बताना होगा कि आपके दोस्त का नाम क्या है. एक बार जब आप अपने दोस्त (Friend) का नाम गूगल को बता देते हैं तो वो इसे याद रखता है और दुबारा से जब आप यही सवाल पूछेंगे कि गूगल मेरे सबसे अच्छे दोस्त नाम क्या है बताओ. तो वह आपके द्वारा बताये गए दोस्त का नाम बता देगा.
नीचे स्क्रीनशॉट इमेज देखें – आपको इसी तरह से अपने दोस्त का नाम गूगल को बताना है और याद करवाना है.
ऊपर जैसे ही मैंने गूगल को अपने दोस्त का नाम दीपेश बताया.. उसने अपने डेटाबेस में इसको save कर लिया. और दुबारा से जब मैंने same यही सवाल किया तो इसपर गूगल ने मेरे दोस्त का नाम बता दिया.
इसी तरह से आप भी गूगल असिस्टेंट को अपने फ्रेंड का नाम बता याद करा कर बाद में गूगल से पूछ सकते हैं.
आखिरी शब्द :
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Google Assistant की मदद से हम गूगल से यह कैसे जान सकते हैं कि मेरा दोस्त कौन है या मेरे फ्रेंड का नाम क्या है.
मेरे दोस्त का क्या नाम है (mere dost ka kya naam hai) इस पोस्ट से सम्बंधित या फिर गूगल असिस्टेंट को यूज़ करने में आपको कोई दिक्कत आये तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है। हम जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके.
इसे भी पढ़ें-