मेरा लोकेशन क्या है, गूगल मेरी लोकेशन बताओ: अगर आप किसी ऐसी जगह पर चले गये हैं जहाँ आपको समझ में नहीं आ रहा कि मैं अभी किस जगह पर हूँ? तो ऐसे में आप अपना वर्तमान लोकेशन जानने के लिये गूगल मैप की मदद ले सकते हैं.
Google Map आपका एग्जैक्ट लोकेशन (Exact Location) बताने के साथ साथ आपके आस-पास के जगह की भी जानकारी प्रदान करता है.
इस आर्टिकल में हम आपको गूगल मैप की हेल्प से live Location पता करने का तरीका बताने वाले हैं.
तो अगर आप भी गूगल पर जाकर “मेरा लोकेशन क्या है, गूगल मेरी लोकेशन बताओ, मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी” सर्च कर के इस वेबसाइट तक आये हैं तो अब आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं है. और हाँ रही बात गूगल के जरिये अपना लोकेशन पता करने का तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि गूगल आपका लोकेशन नहीं बताता.
अगर वो आपका Location बताता भी है तो वो एकदम सटीक नहीं होता.
अपना एग्जैक्ट लोकेशन जानने के लिये आपको गूगल मैप की हेल्प लेनी पड़ेगी. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं गूगल मैप की मदद से लाइव लोकेशन कैसे पता करें.
मैं अभी कहां पर हूँ मेरा लोकेशन बताओ | मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी
अगर आप कहीं खो गए हैं और जानना चाहते हैं कि मैं अभी कहां पर हूँ या फिर किसी ऐसी अनजान जगह पर चले गए हैं जहाँ पर आपको समझ नहीं आ रहा कि अब आपको किस तरफ जाना हैं. तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- अपने मोबाइल में गूगल मैप को ओपन करें. यह आपके मोबाइल में पहले से मौजूद होता है इसे आपको डाउनलोड नहीं करना पड़ता.
- जैसे ही आप गूगल मैप को ओपन करेंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके आस पास के जगह की लोकेशन show होगी.
- आप अभी कहां पर हैं उसका Exact Location जानने के लिये नीचे के साइड दिख रहे white circle पर बने चिन्ह पर क्लिक करें.
- अगर आपके मोबाइल डिवाइस का लोकेशन ऑफ होगा तो इसे on करने के लिये कहा जायेगा.
- लोकेशन को ऑन करते ही आपका लाइव लोकेशन मोबाइल स्क्रीन पर show होने लग जायेगा.
- आप अभी जहाँ पर होंगे उस जगह पर नीले छोटे circle में blink कर रहा होगा.
- आप जैसे ही उस जगह को zoom करते जायेंगे आप देखेंगे कि वहां पर आपके गली मोहल्ले या दुकान आदि का नाम show होगा.
इस तरह से आप पता लगा सकते हैं कि आप अभी कहाँ पर है.
गूगल मैप (Google Maps) के अलावा भी ऐसी कई एप है जो आपका एग्जैक्ट लोकेशन (Exact Location) बता सकती हैं. नीचे हमने उन Apps की लिस्ट provide की है जिसे अभी तक लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे है, आप चाहें तो इन app को भी try कर सकते हैं.
- लाइव अर्थ मैप – Live Earth Map
- जीपीएस मैप्स – GPS Maps
- लाइव लोकेशन – Live Location
- जीपीएस रूट फाइंडर – GPS Route Finder
- मैप्स गो – Maps Go
- लाइफ 360 – Life 360
- अमीगो 360 – Amigo 360
- वोइस जीपीएस – Voice GPS
- लाइव लोकेशन – Live location
Final Words –
हमें अपनी लोकेशन पता करने की जरुरत किसी भी परिस्तिथि में पड़ सकती है. अगर आप किसी अनजान शहर या गांव में चले गए हैं और आपको घर वापस आने का रास्ता समझ में नहीं आ रहा तो आप अपना current location जानकर परिवार के किसी सदस्य को बता सकते हैं जिससे वो आप तक पहुच सके.
आज के समय में हर किसी को गूगल मैप को यूज़ करना आना चाहिए. आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गूगल मैप को कैसे यूज़ करना है ये समझ में आ गया होगा. और जब कभी भी आपको अपना लाइव लोकेशन जानना होगा आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत आये तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करेंगे.
अगर ये जानकारी आपको यूजफुल लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
इसे भी पढ़ें-