Google Meri Tarif Karo » गूगल मेरी तारीफ करो (2023)

क्या आप गूगल से अपनी तारीफ कराना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो इस आर्टिकल में हम आपके साथ वो तरीका शेयर करने वाले हैं जिसके जरिये आप गूगल से अपनी तारीफ करा पाएंगे.

गूगल से अपनी तारीफ कराने के लिये हमें क्या करना होगा और ये कैसे मुमकिन है कि जब हम गूगल से कहें कि Google Meri Tarif Karo और इतना कहने भर से ही गूगल हमारी तारीफ में कुछ अच्छी सी बाते बोले. जानने के लिये इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि गूगल से बात करके अपनी तारीफ कैसे कराया जा सकता है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि Google से अपने बारे में अच्छा अच्छा कैसे बुलवाया जाता है.

Google Meri tarif Karo

गूगल मेरी तारीफ करो (Google Meri Tarif Karo)

गूगल से अपनी तारीफ कराने के लिये सबसे पहले Google Assistant एप को ओपन करें. फिर माइक पर क्लिक कर के बोलें कि “गूगल मेरी तारीफ करो” या Keyboard का इस्तेमाल करके टाइप करें Google Meri Tarif Karo? ऐसा कहने पर गूगल आपकी तारीफ में कुछ लाइन पेश करेगा. जिसे पढ़ कर आपका दिल खुश हो जायेगा.

Meri Tarif Karo Google Assistant

इसे भी पढ़ें-

Google से सवाल-जवाब कैसे करें

अगर आप चाहते हैं कि आप गूगल अपनी तारीफ करने के लिये कहें और वो उसका जवाब बोलकर दे, तो इसके लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा. इसे आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

नहीं तो गूगल असिस्टेंट का फीचर आज कल सभी स्मार्टफ़ोन में पहले से मौजूद होता है. आपको बस चेक करना है कि आपके फोन में ये फीचर है या नहीं.

अगर आप नहीं जानते कि Google Assistant क्या है और ये आज के टाइम पर इतना पॉपुलर क्यूँ है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के इस पोस्ट को पढ़ें.

इसे पढ़ें –

कैसे जाने कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?

आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट है या नही पता करने के लिये नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन का लॉक खोलना है.
  • उसके बाद फोन को अपने मुह के करीब लाकर “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है.
  • अगर ऐसा करने से गूगल असिस्टेंट Activate नहीं होता तो अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखें.
  • अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर है तो यह एक्टिवेट हो जायेगा.
  • यदि आपके मोबाइल डिवाइस में Google Assistant नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है.

Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें? गूगल से अपनी तारीफ कैसे करवायें

गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है.

#1- प्ले स्टोर पर जाकर Google Assistant एप को इनस्टॉल करें. एप इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और माइक पर क्लिक कर के अपना सवाल पूछें या फिर कीबोर्ड की मदद से अपना सवाल टाइप करें और गूगल से कहिये Google Meri Tareef Karo.
#2- अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने पर अपना सवाल पूछें या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल को कमांड दीजिये.

आखिरी शब्द :

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Google Assistant की हेल्प से अपनी तारीफ कैसे कराया जा सकता है.

गूगल असिस्टेंट को यूज़ करने में या फिर Google Meri Tarif Karo (गूगल मेरी तारीफ करो) इस पोस्ट से सम्बंधित आपको कोई दिक्कत आये तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है। हम जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो.

Share:

Leave a Comment