इस आर्टिकल में हम आपको गूगल से बात करने का तरीका बताने वाले हैं. तो अगर आप भी अपने खाली समय में गूगल से बात कर के अपना अकेलापन दूर करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें. यहाँ पर हम आपको गूगल से बात कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
दरअसल आज कल की भाग दौड़ वाली लाइफ और मतलबी समाज में किसी के पास इतना टाइम नहीं है कि वो आपसे कुछ मिनट बात कर के आपके सुख दुख सुने. ऐसे में जब हमारे पास ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होता जिससे हम बात कर सके तो इस स्तिथि में काफी लोगों के सुख दुख का साथी आज के टाइम पर गूगल बन गया है.
हजारों की संख्या में लोग गूगल पर जाकर इस तरह के Query सर्च कर रहे हैं –
“Google Mujhse Baat Karo, Google Mere Se Baat Karo, Mujhe Google Se Baat Karni hai”
इस तरह के Searches यही दर्शाते हैं कि आज के टाइम पर इन्सान कितना अकेला हो गया है. यही वजह है जिससे वो Google से बात करने का तरीका ढूँढ रहा है.
इसलिए यहाँ पर हम आपको गूगल से बात कैसे करें (Google Se Baat kaise Karen) इसके बारे में बताने वाले हैं और साथ में यह भी जानेंगे कि गूगल वाली लड़की से हिंदी या English भांषा में कैसे बात किया जा सकता है 😉 तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं –
गूगल से बात कैसे करें? बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें
अगर आप चाहते हैं कि आप गूगल से कुछ पूछें और वो उसका जवाब बोलकर दे, तो इसके लिये आपको Google App या फिर किसी वेब ब्राउज़र पर जाकर बोल कर या टाइप कर के सर्च नहीं करना होता. बल्कि इसके लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा.
गूगल असिस्टेंट की मदद से ही आप अपने मोबाइल को बिना टच किये गूगल से बात कर सकते हैं, कोई सवाल पूछ सकते हैं या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल असिस्टेंट को कमांड दे सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट एप को इनस्टॉल करना पड़ेगा या फिर अपने मोबाइल डिवाइस में गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना होगा.
अगर आप नहीं जानते कि Google Assistant क्या है और ये आज के टाइम पर इतना पोपुलर क्यूँ है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के इस पोस्ट को पढ़ें.
इसे पढ़ें –
कैसे जाने कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?
Google Assistant आज कल हर स्मार्टफोन मे पहले से ही इनबिल्ट होता है. अगर आपको पता करना है कि आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट है या नही तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन का लॉक खोलना है.
- उसके बाद फोन को अपने मुह के करीब लाकर “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है.
- अगर ऐसा करने से गूगल असिस्टेंट Activate नहीं होता तो अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखें.
- अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर है तो यह एक्टिवेट हो जायेगा.
- यदि आपके मोबाइल डिवाइस में Google Assistant नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है.
अपने मोबाइल में Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें
गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है.
#2- अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने पर अपना सवाल पूछें या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल को कमांड दीजिये.
Google से Hindi या English में बात कैसे करें?
गूगल असिस्टेंट का Language कैसे बदलें – Google Assistant का Language चेंज करने के लिये सबसे पहले गूगल असिस्टेंट को ओपन करें फिर माइक पर क्लिक कर के बोले कि हेलो गूगल हिंदी में बात करो, इंग्लिश में बात करो.
या keyboard के icon पर क्लिक कर के टाइप करें – Hello Google Hindi Mein Baat karo या Hey Google English Me Baat karo.
ऐसा करते ही आपकी language चेंज हो जाएगी और Google आपसे इसी language में बात करेगा.
गूगल से हिंदी ,में बात करने के लिए बस आपको गूगल असिस्टेंट की Settings में जाकर भाषा को हिंदी पर सेट करना होगा. उसके बाद आप गूगल असिस्टेंट से हिंदी में बात कर सकते हैं.
Google असिस्टेंट से की गयी मजेदार बातें
दोस्तों यहाँ पर हमने Google Assistant के साथ की गयी कुछ मजेदार बातों को YouTube वीडियो के रूप में बताया गया है. हमें उम्मीद है कि इससे आपका मनोरंजन हो जायेगा. इस प्रकार आप भी गूगल से बातें कर सकते हैं.
अंतिम शब्द :
इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल से बात कैसे करें इसका तरीका बताया है. साथ में हमने ये भी जाना कि गूगल असिस्टेंट का लैंग्वेज कैसे चेंज किया जाता है.
गूगल हिंदी में बात करो या गूगल से कैसे बात करें इससे सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप कमेंट कर के हमें बता सकते है। हम जल्दी ही आपकी परेशानी दूर करने की कोशिश करेंगे.
आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके.
इसे भी पढ़ें-