आज इस आर्टिकल में हम गूगल से अपने दिल की बात करेंगे और जानेंगे कि गूगल हमारे द्वारा कही गयी लाइन को सुनकर क्या जवाब देता है. जो लाइन हम गूगल से कहने वाले हैं वो इस प्रकार है – i Love You Google, Google i Love You, i Love You Google Assistant. चलिए गूगल को अपने दिल की बात करते हैं और उसका जवाब जानते हैं.
अगर आपको नहीं पता कि गूगल से बात कैसे किया जाता है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढने के बाद आप भी Google से बात कर पाएंगे और उससे कोई भी सवाल पूछ पाएंगे.
गूगल से बात कैसे करें? Google से सवाल जवाब कैसे करें
अगर आप चाहते हैं कि आप गूगल से कुछ पूछें या उससे कहें कि google i love you you love me? और वो उसका जवाब बोलकर दे, तो इसके लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा. इसे आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
नहीं तो गूगल असिस्टेंट का फीचर आज कल सभी स्मार्टफ़ोन में पहले से मौजूद होता है. आपको बस चेक करना है कि आपके फोन में ये फीचर है या नहीं. (चेक करने का तरीका नीचे बताया गया है)
अगर आप नहीं जानते कि Google Assistant क्या है और ये आज के टाइम पर इतना पॉपुलर क्यूँ है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के इस पोस्ट को पढ़ें.
इसे पढ़ें –
कैसे जाने कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?
आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट है या नही पता करने के लिये नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन का लॉक खोलना है.
- उसके बाद फोन को अपने मुह के करीब लाकर “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है.
- अगर ऐसा करने से गूगल असिस्टेंट Activate नहीं होता तो अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखें.
- अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर है तो यह एक्टिवेट हो जायेगा.
- यदि आपके मोबाइल डिवाइस में Google Assistant नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है.
Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें? Love You Google, Google i Love You too गूगल को कैसे बोलें
गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है आर गूगल से अपना प्रश्न पूछ सकते है.
#2- अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने पर अपना सवाल पूछें या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल को कमांड दीजिये.
‘आई लव यू गूगल’ से सम्बंधित कुछ सवाल और इसपर गूगल का मजेदार जवाब
आई लव यू गूगल यू लव मी?, से सम्बंधित कुछ और सवाल है जो गूगल पर काफी ज्यादा पूछा जाता है. आइये उन सवालों को गूगल से पूछ कर देखते हैं कि इसपर गूगल क्या उत्तर देता है.
i Love You Google
गूगल का जवाब – हमारा बहुत याराना लगता है 💖 लेकिन आपने अचानक ऐसा क्यों कहा? 😊
Hello Google I Love You
गूगल का जवाब – मुझे नहीं पता था और आप मुझसे प्यार क्यों करते हो? 😊
Google i Love You too
गूगल का जवाब – बहुत शुक्रिया, मुझे भी आप बहुत पसंद हैं ! लेकिन आपने अचानक ऐसा क्यों कहा? 😊
Google i Love You You Love Me?
गूगल का जवाब – जानकर बहुत अच्छा लगा. मैं हमेशा अच्छा काम करने की कोशिश करुँगी 😃
आई लव यू गूगल असिस्टेंट
गूगल का जवाब – धन्यवाद, सुनकर खुशी हुई 😊 आपने अचानक ऐसा क्यों कहा?
आखिरी शब्द:
इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर के गूगल से कोई भी प्रश्न कैसे पूछा जा सकता है इसके बारे में जानकारी देने के साथ साथ गूगल असिस्टेंट से hi google i love you, love you google से सम्बंधित कुछ सवालों को गूगल से पूछा और उनका जवाब आपको बताया.
आपका तो पता नहीं लेकिन हमें तो काफी मजा आया गूगल के द्वारा दिए गए जवाबों को सुन कर. आशा करते हैं कि आपको भी काफी मजा आया होगा और अब आप भी गूगल असिस्टेंट का यूज़ कर के गूगल से इस तरह के प्रश्न पूछ कर देखेंगे.
अगर आपको गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आये तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं. हम आपकी जरुर हेल्प करेंगे.
आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, ताकि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके.
इसे भी पढ़ें-