Hello Google Kaise Ho: अगर आप गूगल से उसका हाल चाल लेना चाहते हैं और गूगल से कुछ इस तरह के सवाल पूछना चाहते हैं कि हेलो गूगल कैसे हो, गूगल क्या हाल है? गूगल कैसे हो बोल कर बताओ. तो इस पोस्ट में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं. जिसमे हम आपको बताएँगे की गूगल से सवाल जवाब करने का सही तरीका क्या है और आप गूगल से कैसे बात कर सकते हैं.
यहाँ पर हम Hi Google Kaise Ho Aap से सम्बंधित जितने भी सवाल आजकल सबसे ज्यादा पूछे जा रहे हैं उनको भी बारी बारी से गूगल से पूछेंगे और जानेंगे कि गूगल इसका क्या जवाब देता है. पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
गूगल से बात कैसे करें | Google से सवाल जवाब कैसे करें
अगर आपको गूगल से कुछ पूछना है तो इसके लिये आपको Google App या फिर किसी वेब ब्राउज़र पर जाकर बोल कर या टाइप कर के सर्च नहीं करना होता. बल्कि इसके लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होता है.
तो अगर आप ये चाहते हैं की जब भी आप गूगल से कुछ पूछें और गूगल उसका जवाब बोल कर बताये तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट एप को इनस्टॉल करना पड़ेगा या फिर अपने मोबाइल डिवाइस में गूगल असिस्टेंट को setup करना होगा.
अपने मोबाइल में Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें
गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है.
2- आज कल के जितने भी स्मार्टफ़ोन आ रहे हैं उसमे गूगल असिस्टेंट का फीचर पहले से होता है. आपको बस अपने मोबाइल फोन को अपने करीब लाकर OK Google या Hello Google बोलना होता है. ऐसा बोलते ही गूगल असिस्टेंट activate हो जाता है. अब आप इससे कुछ भी पूछ सकते हैं.
अगर इससे Google Assistant चालू नहीं होता तो अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे बोलने वाला गूगल यानि कि गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा.
Google से Hindi या English में सवाल कैसे पूछे
गूगल असिस्टेंट का Language कैसे change करे – google assistant का language चेंज करने के लिये माइक पर क्लिक कर के बोले कि हेलो गूगल हिंदी में बात करो, इंग्लिश में बात करो.
या keyboard के icon पर क्लिक कर के टाइप करें – Hello Google Hindi Me Baat karo या Hey Google English Me Baat karo.
ऐसा करते ही आपकी language चेंज हो जाएगी और Google आपसे इसी language में बात करेगा.
यहाँ तक आप समझ गए होंगे कि गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर के कैसे हम गूगल से कैसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
तो चलिए अब गूगल से कुछ सवाल पूछते हैं और देखते है कि गूगल उनका क्या जवाब देता है.
गूगल से सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल और गूगल के मजेदार जवाब
यहाँ पर हम एक एक कर के उन सभी सवालो को पूछने कि कोशिश करेगे जिन्हें गूगल पर लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पूछा गया है-
हेलो गूगल कैसे हो (Hello Google Kaise Ho)
गूगल का जवाब – मैं ठीक हूँ ! क्या चल रहा है आपके साथ?
गूगल क्या हाल है (Google Kya Hal Hai)
गूगल का जवाब – ज्यादा कुछ नहीं। मैं आज की खबर पढ़ रही हूँ। अगर आप भी इसे सुनना चाहते हैं, तो बस “क्या खबर है ?” बोलें।
Note – कई बार गूगल इसका जवाब अलग अलग देता है. तो हो सकता है जब आप इस सवाल को पूछें तो गूगल इसका जवाब कुछ और दे.
गूगल कैसे हो खाना खा लिया
गूगल का जवाब – इमोजी कि दावत मैं हमेशा से कर लेती हूँ 😋
गूगल कैसे हो आप बताओ ज़रा
गूगल का जवाब – मैं ठीक हूँ ! आपका दिन कैसा चल रहा है?
गूगल कैसे हो भाई बोल कर बताओ
गूगल का जवाब – मैं ठीक हूँ ! आपका दिन कैसा चल रहा है?
हाय गूगल आप कैसे हैं (Hi Google Aap Kaise Hain)
गूगल का जवाब – मैं ठीक हूँ ! आपका दिन कैसा चल रहा है?
Hi Google Kaise Ho (Hay Google कैसे हो)
गूगल का जवाब – मैं ठीक हूँ ! क्या चल रहा है आपके साथ?
Hi Google What are You Doing?
गूगल का जवाब – “Where the mind is without fear…” oh! Was just reading some poetry out loud. Would you like to hear one?
Hi Google Aap Kaise Hain
गूगल का जवाब – ये बोलने पर गूगल आपके सामने कुछ विडियो और आर्टिकल पेश करेगा जिसे आप देख या पढ़ सकते हैं.
Hey Google Kya Kar Rahe Ho
गूगल का जवाब – मैं बस स्वस्थ रहने के तरीके ढूंढ रही थी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, अपने हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना ज़रूरी है।
मुझे आशा है कि आप और आपके प्रियजन सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
Note – कई बार गूगल इसका जवाब बदल कर देता है. तो हो सकता है जब आप इस सवाल को पूछें तो गूगल इसका जवाब कुछ और दे.
Hello Google Assistant Mera Naam Kya Hai
गूगल का जवाब – Your Name is Deepak Sahu (आपका जो नाम होगा वो यहाँ पर बोल कर बताएगा)
इसे भी पढ़ें – Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है बताओ
Last Words –
यहाँ पर हमने आपको गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके गूगल से कोई भी सवाल कैसे पूछे, गूगल से अपना नाम कैसे जाने, गूगल का हाल कैसे लें इसके बारे में विस्तार से बताया है. आशा करते हैं कि अब आपको गूगल से कोई भी सवाल पूछने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी.
अगर फिर भी आपको गूगल से बात करने में, गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने में दिक्कत आये तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं. हम आपकी पूरी मदद करेंगे.