Instagram Par Followers Kaise Badhaye: अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोजाना Photos & Videos अपलोड कर रहे हैं लेकिन ये सब करने के बाद भी ना तो आपके Followers बढ़ रहे हैं और ना ही आपके द्वारा पोस्ट किए गए फोटो और वीडियो पर लाइक और कमेंट आ रहे हैं?
तो यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिनको फॉलो कर के आप अपने instagram अकाउंट पर लाखों में Followers बढ़ा सकते हैं वो भी एकदम Free. तो चलिये जानते हैं कि इंस्टाग्राम पे Followers कैसे बढ़ाये.
इसे भी पढ़ें-
- आपकी Whatsapp Profile कौन कौन देखता है? पता लगाए
- IRCTC अकाउंट का यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे पता करें
- मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें
- मोबाइल को कंप्यूटर मे कैसे चलाये
आपको इंटरनेट पर ऐसे कई सारे आर्टिकल मिल जाएंगे जिसमे आपको उल्टे सीधे तरीके से followers बढ़ाने के ट्रिक बताए गए होंगे जो कि सिर्फ और सिर्फ आपका टाइम waste ही करेंगे और अगर कुछ फ़ालोवर जुड़ भी गए तो वो सिर्फ दिखावे के लिए ही होंगे क्यूंकि उनसे आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला।
और रही बात फॉलोवर बढ़ाने की तो fake followers बनाने के लिए तो आप किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन real followers पाने के लिए आपको right direction में काम करना होगा।
यहाँ पर मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसे फॉलो कर के आप 1 दिन में 1000 से भी ज्यादा followers बढ़ा सकते है। तो चलिये बिना किसी देरी के यह जान लेते हैं कि Instagram Me Followers Kaise Badhaye.
Instagram Me Followers Kaise Badhaye – Quick Process
Instagram Account को Professional Account में बदलें
इंस्टाग्राम प्रोफाइल को डिजाइन करें
Niche के अनुसार पोस्ट करें
Trending टॉपिक पर पोस्ट करें
Instagram Reels बनाए
#Hashtag का प्रयोग करें
रेगुलर पोस्ट ओर रील्स अपलोड करें
Instagram Paid Ads चलाए
ज्यादा से ज्यादा स्टोरी डाले
अन्य Content Creators के साथ Collaboration करें
User Engagement बढ़ाये
लोगों को Tag करें
अन्य प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल का लिंक डालें
यूट्यूब पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रमोट करें
इंस्टा पोस्ट करने का समय तय करें
अपनी Video में खुद से Songs/Voice Use करे
Trending Music पे Reels बनाएं
Content Quality पर Focus करे
Social Media पर लिंक शेयर करके
इंस्टाग्राम पर अपनी एक्टिविटी बढ़ाये
दूसरे एकाउंट को फॉलो ओर लाइक करें
हप्ते में 1 से 2 बार Live जरूर आये
Instagram पर Followers बढ़ाने के तरीके (Without App)
1- अपने अकाउंट को Attractive बनाये– लोग आपको तभी follow करेंगे , जब आपका profile थोड़ा आकर्षक लगेगा। इसके लिए आप अच्छा profile picture लगाएं और Profile के bio में अपना description अच्छे से लिखें। अगर आप Youtuber या Blogger हैं तो उसकी लिंक भी आप bio में डालें।
2- अपने अकाउंट को Bussiness Account बनायें– अगर आप अपने instagram अकाउंट को bussiness account बनाते हैं तो पहली चीज़ ये है कि आपका अकाउंट public हो जायेगा, जिससे ये आपके followers के followers को और instagram की Feeds पर भी दिखायी देगा और आपके account पर ज़्यादा से ज़्यादा विज़िटर्स की संख्या बढ़ेगी, साथ ही साथ followers भी बनेंगे। Bussiness account के लिए आप कोई भी केटेगरी चुन सकते हैं। जैसे- Public Figure, Personal Blog , Arts , Photography, Modeling etc. जैसी कई केटेगरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3- दूसरों को फॉलो करें–अगर आपने अपने instagram account को bussiness account मे बदल लिया है तो सबसे पहले आपको खुद दूसरों को फॉलो करना होगा, जिससे दूसरे instagram users भी आपको follow करेंगे, जिससे आपके अकाउंट Visitors की संख्या बढ़ेगी और followers भी।
4- रोज़ाना Photos और Videos अपलोड करें– सिर्फ़ Bussiness Account बनाने से ही followers नहीं बन जायेंगे, इसके लिए आपको रोज़ाना photos और videos भी अपलोड करना होगा, अगर आपका photo और videos content अच्छे होंगे तो आपके followers और उनके followers भी attract होंगे, जिससे आपके followers बढ़ने के chances भी बढ़ जायेंगे।
5- Instagram को Facebook से connect करे– Instagram को facebook से connect करना followers बढ़ाने के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है। क्योंकि Facebook पर सबसे ज़्यादा लोग Active रहते हैं। अगर आप कोई photo instagram पर शेयर करते है तो साथ ही साथ वह photo फेसबुक पर upload हो जायेगी। जिससे आपके फेसबुक फ्रेंड्स और अन्य users भी आपको follow करने लग जायेंगे।
6- Caption, Location और Tagging का भी इस्तेमाल करें– instagram पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए caption, location और tagging का इस्तेमाल करना भी काफ़ी फायदेमंद होता है। जब आप किसी पोस्ट में caption का इस्तेमाल कर कोई सवाल या कोई टॉपिक लिखते हैं तो आपके पोस्ट पर comments बढ़ेंगे।
अगर Location में आप किसी popular location का नाम डालते हैं तो same location का इस्तेमाल करने वाले बाकि insta users को भी वो पोस्ट दिखाई देगी। साथ ही साथ आप किसी ऐसे व्यक्ति या पेज को भी tag कर सकते हैं जिसके followers ज़्यादा है। जिससे आपकी पोस्ट उस व्यक्ति या पेज के followers को भी दिखाई देंगे, और आपके अकाउंट पर visitors और followers भी बढ़ेंगे।
7- Hashtag का use करें– Instagram account में posts और bio में Hashtag का इस्तेमाल करने से followers काफ़ी तेज़ी से बढ़ते हैं। जब आप कोई नयी पोस्ट करते हैं तो आप उसमे कई तरह के popular hashtag का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिनसे आपके अकाउंट विज़िटर्स और फॉलोवर्स दोनों बढ़ेंगे।
आप कुछ populer hashtag जैसे- #likeforlike, #likeforfollow, #photography #dslrphotography #insta love #instamag, #instafollow का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ साथ आप कई और Hashtag का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपना ख़ुद का भी एक बेस्ट hashtag बना सकते हैं।
8- अपनी पोस्ट और अकाउंट को प्रमोट (Promote) करें– अपने instagram account पर followers बढ़ाने के लिए अपनी posts और account को promote करना भी सबसे बेस्ट तरीका है। Promote करने से आपके instagram account तक ज़्यादा से ज़्यादा लोग पहुँच सकेंगे और Followers भी बढ़ने लगेंगे। आप अपने instagram profile की लिंक को बाकि सोशल मीडिया sites पर share करके भी promote कर सकते हैं।
आप अपनी post को किसी पॉपुलर पेज पर भी प्रमोट करवा सकते हैं इसके लिए आपको उस पेज के owner से बात करनी होगी। किसी popular page के owner से बात करके followers के बदले आप फ़्री में भी post को promote करवा सकते हैं इसके अलावा instagram से post को promote करवाने के लिए charges लगते हैं।
तो दोस्तो आज के इस पोस्ट मे आपने इंस्टाग्राम के Followers कैसे बढ़ाये के बारे मे जाना। यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर share करें.
Nice article
Thanx Deepesh Ji… Plz Keep Visit
very helpful knowledge
but daily post karna chahiy instagram par
Yes! sahi kaha aapne roshan ji. followers increase karne ke liye hume daily kuch na kuch post karte rehna chahiye. kyu ki jo insta par zyada active rahega usi ke followers badhenge.
Ye post mere liye helpful sabit hogi.
nice article
nice post . Thank you for posting something like this
bhai bahut hi badhiya tips hai ye follower badhane ka upay i need this post
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Nice bhai
Best article for New instagram user I like this article
Thanks Narendra Ji
how to make business account on instagram
plz
Hem Prakash ji mai koshish karunga ki ispar zald se zald aricle likhu.