मैं अभी किस जगह पर हूं? ये हम गूगल की मदद से कैसे पता कर सकते हैं जानने के लिये इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप गूगल से बात कर सकते हैं और उससे कुछ भी पूछ सकते हैं.
यहाँ पर हम आपको 2 तरीकों से अपना लोकेशन पता करने का तरीका बताएँगे. पहला गूगल असिस्टेंट की मदद से और दूसरा गूगल मैप की हेल्प से.
अगर आप गूगल से ये सवाल “मैं किस जगह पर हूँ” सिर्फ इसलिए पूछ रहे हैं ताकि गूगल इसका जवाब आपको बोलकर दे. तो नीचे आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी.
यहाँ पर हम गूगल से कोई भी प्रश्न कैसे पूछ सकते है इसके बारे में जानने के साथ गूगल मैप की मदद से अपना करंट लोकेशन जानने का तरीका भी बताएँगे. इससे उन लोगों की भी हेल्प हो जाएगी जो सच में ये जानना चाहते हैं कि वो अभी जहाँ पर भी उस जगह का नाम क्या है. चलिए सबसे पहले गूगल से पता करते हैं-
मैं अभी किस जगह पर हूं?
इसे पढ़ें – Google Assistant क्या है और यह क्या-क्या कर सकता है?
गूगल से बात कैसे करें? Google से कोई भी प्रश्न कैसे पूछें
अगर आप चाहते हैं कि आप गूगल से कुछ पूछें और वो उसका जवाब आर्टिकल या विडियो के रूप में ना देकर बोलकर दे, तो इसके लिये आपको Google App या फिर किसी वेब ब्राउज़र पर जाकर बोल कर या टाइप कर के सर्च नहीं करना होता. बल्कि इसके लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा.
तो अगर आप ये चाहते हैं कि जब भी आप गूगल से कुछ पूछें तो गूगल उसका जवाब बोल कर बताये तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट एप को इनस्टॉल करना पड़ेगा या फिर अपने मोबाइल डिवाइस में गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना होगा.
कैसे जाने कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?
Google Assistant आज कल हर स्मार्टफोन मे पहले से ही इनबिल्ट होता है. अगर आपको पता करना है कि आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट है या नही तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन का लॉक खोलना है.
- उसके बाद फोन को अपने मुह के करीब लाकर “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है.
- या फिर अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखना है.
- अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर है तो यह एक्टिवेट हो जायेगा.
- यदि आपके मोबाइल डिवाइस में Google Assistant नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है.
अपने मोबाइल में Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें
गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है.
2- अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने पर अपना सवाल पूछें या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल को कमांड दीजिये.
मैं किस जगह पर हू? पता करे गूगल मैप से
नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप ये जान सकते हैं कि अभी फ़िलहाल आप जिस जगह या स्थान पर हैं उसका नाम क्या है.
- सबसे पहले आप अपने फोन का इंटरनेट चालू कर लीजिए.
- अब अपने फोन में Location / GPS को भी ऑन कर लीजिए.
- अब अपने मोबाइल में गूगल मैप (Google Maps) एप को ओपन करें. यह आपके मोबाइल में पहले से इनस्टॉल होता है इसे आपको डाउनलोड नहीं करना पड़ता.
- जैसे ही आप गूगल मैप को ओपन करेंगे आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके आस पास के जगह की लोकेशन show होगी.
- अपना Current Location जानने के लिये नीचे के साइड दिख रहे white circle पर बने चिन्ह पर क्लिक करें और कुछ सेकंड का इंतजार कीजिए.
- आप अभी जहाँ पर होंगे उस जगह पर नीले छोटे circle में blink कर रहा होगा.
- आप जैसे ही उस जगह को zoom करते जायेंगे आप देखेंगे कि वहां पर आपके आस पास के एरिया का नाम दिखाई देने लग जायेगा. इससे आप जान सकते हैं कि इस समय आप कहाँ पर और किस शहर या गांव में हैं. नीचे स्क्रीनशॉट इमेज देखें, कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
निष्कर्ष:
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर के गूगल से कोई भी सवाल कैसे पूछा जा सकता है इसके बारे में जानकारी देने के साथ साथ गूगल मैप की हेल्प से “मैं अभी किस जगह पर हूं” (Main Abhi Kis Jagah Par Hoon) ये पता करने का तरीका बताया है.
अगर आपको Google Maps का यूज़ करके अपना लोकेशन पता करने में या फिर गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आये तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं. हम आपकी जरुर हेल्प करेंगे.