मैं कहां रहता हूं गूगल, मेरी लोकेशन बताओ

मेरे लोकेशन के बारे में जानकारी: क्या होगा जब आप गूगल से पूछें कि मैं कहां रहता हूं मेरी लोकेशन बताओ. क्या गूगल आपका लोकेशन बता सकता है? इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि गूगल से इस टाइप के Question कैसे किया जा सकता है. तो अगर आप भी गूगल से यह जानना चाहते हैं कि आप कहाँ रहते है या फिर इस तरह के सवाल गूगल से सिर्फ इसलिए पूछना चाहते हैं ताकि गूगल इसका जवाब बोल कर दे तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

यहाँ पर हम आपको इसका तरीका बताने वाले हैं कि कैसे आप गूगल से बात कर सकते हैं और उससे कोई भी प्रश्न पूछ कर उसका जवाब पा सकते हैं.

गूगल से बात कैसे करें? Google से सवाल जवाब कैसे करें

अगर आप चाहते हैं कि आप गूगल से कुछ पूछें और वो उसका जवाब बोलकर दे, तो इसके लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा. इसे आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

नहीं तो गूगल असिस्टेंट का फीचर आज कल सभी स्मार्टफ़ोन में पहले से मौजूद होता है. आपको बस चेक करना है कि आपके फोन में ये फीचर है या नहीं.

इसे पढ़ें –

कैसे जाने कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?

आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट है या नही पता करने के लिये नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन का लॉक खोलना है.
  • उसके बाद फोन को अपने मुह के करीब लाकर “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है.
  • अगर ऐसा करने से गूगल असिस्टेंट Activate नहीं होता तो अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखें.
  • अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर है तो यह एक्टिवेट हो जायेगा.
  • यदि आपके मोबाइल डिवाइस में Google Assistant नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है.

मैं कहां रहता हूं

Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें? मैं कहाँ पर रहता हूँ गूगल से कैसे पूछें

गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है.

1- प्ले स्टोर पर जाकर Google Assistant एप को इनस्टॉल करें. एप इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और माइक पर क्लिक कर के अपना सवाल पूछें या फिर कीबोर्ड की मदद से अपना सवाल टाइप करें और गूगल से पूछें Main Kahan Rehta Hoon.
2- अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने पर अपना सवाल पूछें या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल को कमांड दीजिये.

Note मैं कहां रहता हूँ ये सवाल गूगल से पूछने से पहले आपको अपने लोकेशन के बारे में गूगल को बताना पड़ेगा. या फिर गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में जाकर अपने घर का पता सेट करना होगा. ऐसा इसलिए क्यूंकि गूगल आपके बारे में उतना ही बता सकता है जितनी जानकारी आपने गूगल को बताया हुआ है. अगर बिना बताये ही आप गूगल से पूछेंगे कि Main Kahan Rahta Hun तो इसपर गूगल का जवाब आता है कि आपके घर का पता सेट नहीं है ! आप इसे Assistant सेटिंग में जाकर सेट कर सकते हैं.

मैं कहां रहता हूं in English

मैं कहाँ रहता हूं? = Where do i live?

निष्कर्ष (Conclusion):

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Google Assistant का यूज़ कैसे किया जाता है. और इसकी मदद से हम अपना लोकेशन कैसे जान सकते हैं.

मैं कहाँ रहता हूं (main kahan rahata hun) इस पोस्ट से सम्बंधित या फिर गूगल असिस्टेंट को यूज़ करने में आपको कोई दिक्कत आये तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है। हम जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, जिससे उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके.

इसे भी पढ़ें-

Share:

Leave a Comment