मेरे दोस्त की शादी कब होगी – जानिए गूगल का मजेदार जवाब

इस आर्टिकल में हम गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे कि मेरे दोस्त की शादी कब होगी? और जानेंगे कि इस तरह के सवाल पर गूगल का क्या जवाब आता है. चलिए इस Question को गूगल से पूछ कर देखते हैं और उसका जवाब जानते हैं.

और अगर आप भी गूगल से कुछ इसी तरह के सवाल पूछना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Google से किसी भी तरह का सवाल कर सकते हैं. जैसे कि Mere Dost Ki Shaadi Kab Hogi? मेरे यार की शादी कब होगी गूगल असिस्टेंट.

Mere Dost Ki Shaadi Kab Hogi

गूगल मेरे दोस्त की शादी कब होगी | Google Mere Dost Ki Shaadi Kab Hogi

गूगल से इस तरह के सवालों को पूछने के लिये सबसे पहले Google Assistant एप को ओपन करें. फिर माइक पर क्लिक कर के बोलें कि “गूगल मेरे दोस्त की शादी कब होगी” या Keyboard का इस्तेमाल करके टाइप करें “Google Mere Dost Ki Shaadi Kab Hogi यह सवाल पूछने पर गूगल असिस्टेंट की तरफ से जवाब आता है कि ‘आपने पूछा तो एक गाना याद आया, “कभी ना कभी, कहीं ना कहीं, कोई ना कोई तो आएगा, अपना मुझे बनाएगा’ 😍

mere dost ki shadi kab hogi google assistant

इसे भी पढ़ें-

गूगल से बात कैसे करें? Google से सवाल जवाब कैसे करें

अगर आप चाहते हैं कि आप गूगल से कुछ पूछें और वो उसका जवाब बोलकर दे, तो इसके लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा. इसे आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

नहीं तो गूगल असिस्टेंट का फीचर आज कल सभी स्मार्टफ़ोन में पहले से मौजूद होता है. आपको बस चेक करना है कि आपके फोन में ये फीचर है या नहीं.

अगर आप नहीं जानते कि Google Assistant क्या है और ये आज के टाइम पर इतना पॉपुलर क्यूँ है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के इस पोस्ट को पढ़ें.

इसे पढ़ें – Google Assistant क्या है और यह क्या-क्या कर सकता है?

Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें? मेरे दोस्त की शादी कब होगी, यह सवाल गूगल से कैसे पूछें

गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है आर गूगल से अपना प्रश्न पूछ सकते है.

#1- प्ले स्टोर पर जाकर Google Assistant एप को इनस्टॉल करें. एप इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और माइक पर क्लिक कर के अपना सवाल पूछें या फिर कीबोर्ड की मदद से अपना सवाल टाइप करें और गूगल से पूछें कि mere dost ki shaadi kab hogi.
#2- अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने पर अपना सवाल पूछें या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल को कमांड दीजिये.

आखिरी शब्द: 

इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर के गूगल से कोई भी प्रश्न कैसे पूछा जा सकता है इसके बारे में जानकारी देने के साथ साथ गूगल असिस्टेंट से एक प्रश्न पूछा मेरे दोस्त की शादी कब होगी (Mere Dost Ki Shaadi Kab Hogi) और उसका जवाब आपको बताया.

अगर आपको गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आये तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं. हम आपकी जरुर हेल्प करेंगे.

आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, ताकि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके.

Share:

Leave a Comment