यदि हम गूगल से पूछें कि, गूगल मेरी शादी कब होगी (Google Meri Shaadi Kab Hogi) तो इसपर गूगल का क्या जवाब रहता है. चलिए इस Question को गूगल से पूछ कर देखते हैं और उसका जवाब जानते हैं.
यहाँ पर हम आपको गूगल से बात करने का तरीका बताएँगे. यानि कि गूगल से सवाल जवाब कैसे किया जा सकता है और इसके लिये हमें क्या करना होगा वो हम विस्तार से जानेंगे और आखिर में हम गूगल से उन सभी सवालों को एक-एक कर के पूछेंगे जो इस समय गूगल से सबसे ज्यादा पूछे जा रहे हैं.
और अगर आप भी गूगल से कुछ इसी तरह के सवाल पूछना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Google से किसी भी तरह का सवाल जवाब कर पायेंगे. जैसे कि गूगल मेरा शादी कब होगा? मेरा ब्याह (Byaah) कब होगा बताओ.
मेरी शादी कब होगी (Meri Shaadi Kab Hogi)
गूगल से बात कैसे करें? Google से सवाल जवाब कैसे करें
अगर आप चाहते हैं कि आप गूगल से कुछ पूछें और वो उसका जवाब बोलकर दे, तो इसके लिये आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होगा. इसे आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
नहीं तो गूगल असिस्टेंट का फीचर आज कल सभी स्मार्टफ़ोन में पहले से मौजूद होता है. आपको बस चेक करना है कि आपके फोन में ये फीचर है या नहीं. (चेक करने का तरीका नीचे बताया गया है)
अगर आप नहीं जानते कि Google Assistant क्या है और ये आज के टाइम पर इतना पॉपुलर क्यूँ है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के इस पोस्ट को पढ़ें.
इसे पढ़ें –
कैसे जाने कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?
आपके फोन मे गूगल असिस्टेंट है या नही पता करने के लिये नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन का लॉक खोलना है.
- उसके बाद फोन को अपने मुह के करीब लाकर “Ok Google” या फिर “Hey Google” बोलना है.
- अगर ऐसा करने से गूगल असिस्टेंट Activate नहीं होता तो अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखें.
- अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर है तो यह एक्टिवेट हो जायेगा.
- यदि आपके मोबाइल डिवाइस में Google Assistant नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है.
Google Assistant का इस्तेमाल कैसे करें? Mera Shaadi Kab Hoga, गूगल से कैसे पूछें
गूगल असिस्टेंट को आप 2 तरीको से इस्तेमाल कर सकते है आर गूगल से अपना प्रश्न पूछ सकते है.
#2- अपने मोबाइल की Home Button को कुछ सेकंड के लिये दबाये रखें इससे गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा. गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने पर अपना सवाल पूछें या फिर किसी काम को करने के लिये गूगल को कमांड दीजिये.
‘Meri Shaadi Kab Hogi’ से सम्बंधित कुछ सवाल और इसपर गूगल का मजेदार जवाब
गूगल मेरी शादी कब होगी, से सम्बंधित कुछ और सवाल है जो गूगल पर काफी ज्यादा पूछा जाता है. लोग अपनी शादी से सम्बंधित question पूछ ही रहे हैं, लगे हाथ गूगल से भी पूछ लेते हैं कि गूगल आपकी शादी हो गयी?. आइये उन सवालों को गूगल से पूछ कर देखते हैं कि इसपर गूगल क्या उत्तर देता है.
गूगल की शादी कब होगी (Google Ki Shaadi Kab Hogi)
गूगल का जवाब – आपने पूछा तो एक गाना याद आया, “कभी ना कभी, कहीं ना कहीं, कोई ना कोई तो आएगा, अपना मुझे बनाएगा” 😍
गूगल तुम्हारी शादी कब होगी (Google Tumhari Shaadi Kab Hogi)
गूगल का जवाब – मैं इंसान नहीं हूँ, मैं कोड से बनी हूँ ! मेरे इंसानों से रिश्ते सिर्फ एक सहायक के तौर पर हैं 😊
गूगल आपकी शादी कब होगी (Google Aapki Shaadi Kab Hogi)
गूगल का जवाब – मैं इंसान नहीं हूँ, मैं कोड से बनी हूँ ! मेरे इंसानों से रिश्ते सिर्फ एक सहायक के तौर पर हैं 😊
क्या आपकी शादी हो चुकी है
गूगल का जवाब – मैं जिस तरह से हूँ, अच्छी हूँ, और वैसे भी, मुझे आइसक्रीम साझा करना पसंद नहीं है.😜
Google Tumhari Shaadi Ho Gai Hai
गूगल का जवाब – मैं जिस तरह से हूँ, अच्छी हूँ, और वैसे भी, मुझे आइसक्रीम साझा करना पसंद नहीं है.😜
मेरी शादी कब होगी
गूगल का जवाब – मेरे ख्याल से आप किसी से कम नहीं हैं, चाहें तो हम डेटिंग टिप्स खोज सकते हैं
मेरा शादी कब होगा
गूगल का जवाब – आपने पूछा तो एक गाना याद आया, “कभी ना कभी, कहीं ना कहीं, कोई ना कोई तो आएगा, अपना मुझे बनाएगा”😍
आखिरी शब्द :
इस आर्टिकल में हमने आपको गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर के गूगल से कोई भी प्रश्न कैसे पूछा जा सकता है इसके बारे में जानकारी देने के साथ साथ गूगल असिस्टेंट से Meri Shaadi Kab Hogi, Mera Shaadi Kab Hoga से सम्बंधित कुछ सवालों को गूगल से पूछा और उनका जवाब आपको बताया.
आपका तो पता नहीं लेकिन हमें तो काफी मजा आया गूगल के द्वारा दिए गए जवाबों को सुन कर. आशा करते हैं कि आपको भी काफी मजा आया होगा और अब आप भी गूगल असिस्टेंट का यूज़ कर के गूगल से इस तरह के प्रश्न पूछ कर देखेंगे.
अगर आपको गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आये तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं. हम आपकी जरुर हेल्प करेंगे.
आशा करते हैं कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर से शेयर कीजिए, ताकि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सके.
इसे भी पढ़ें-