मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें? जानिये Number किसके नाम पर है

मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें: कई बार हमारे मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से कॉल, मिसकॉल या मैसेज आता है तो हम इस सोच में पड़ जाते हैं कि ये किसका नंबर है (ye kiska number hai)? नंबर किसके नाम पर है? क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे मैं ये पता कर पाऊं कि कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम क्या है. क्या मैं मोबाइल नंबर से कॉल करने वाले का नाम और लोकेशन जान सकता हूं?

अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल आते हैं तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि आप नंबर से नाम पता कर सकते हैं.

Mobile Number Se Naam Pata Kare

यहाँ पर मैं आपको मोबाइल नंबर से उसकी सारी Detail कैसे पता लगाए इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं. जिसमे मैं आपको 3 ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप किसी भी Number की डिटेल पता कर सकेंगे.

Mobile Number Trace करने के तरीकें

अगर आप गूगल पर जाकर Mobile Number से Naam कैसे पता करें या फिर मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें लिख कर सर्च करेंगे तो आपको सर्च रिजल्ट में कई सरे Apps, website & tools देखने को मिल जायेंगे. जो कि ये दावा करते हैं कि वो किसी भी नंबर से नाम आदि trace कर सकते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

इस आर्टिकल को लिखने से पहले मैंने कई मोबाइल एप्प और वेबसाइट को try कर के देखा लेकिन इसमें मुझे निराशा ही हाथ लगी. लगभग 90% एप्प और वेबसाइट सही जानकारी देने में विफल रहीं.

इसलिए मैं यहाँ पर आपको केवल trusted मोबाइल एप्प और वेबसाइट के बारे में ही बताऊंगा जिससे आप सच में unknown number से कॉल करने वाले का नाम जान पायेंगे.

आइये एक-एक कर के इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

1 – Truecaller App & Website

  • सबसे पहले तो आपको Play Store में जाकर Truecaller एप्प को इनस्टॉल करना है.
  • एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसको ओपन करें और sign up की प्रक्रिया पूरी कर के इसमें अपना अकाउंट बना लें.
  • अब आपको जिस भी number की detail निकालनी है उसे डायल करे और सर्च के icon पर क्लिक करें.
  • सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने उस नंबर की सारी जानकारी आ जाएगी.

आइये अब Truecaller की वेबसाइट की हेल्प से पता करें कि नंबर किसका है.

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में जाकर truecaller.com साईट को open करें
  • Sign in के बटन पर क्लिक कर के अपने SIGN IN WITH GOOGLE पर क्लिक करें और अपने जीमेल अकाउंट के द्वारा इसमें login कर लें.
  • अपनी country सेलेक्ट करें. फिर सर्च बॉक्स में उस नंबर को टाइप करें जिसकी आपको detail निकालनी है और सर्च के icon कर क्लिक कर दें.

2 – Facebook & Whatsapp

जी हाँ, आप facebook और whatsapp की मदद से भी मोबाइल नंबर की डिटेल निकाल सकते हैं.

अपने facebook account पर लॉग-इन कर के आपको सर्च बॉक्स में उस मोबाइल नंबर को एंटर करना है जिसकी आपको डिटेल पता करनी है. अगर उस नंबर से अनजान व्यक्ति ने अपना फेसबुक अकाउंट बना रखा होगा तो उसकी प्रोफाइल आपके सामने आ जाएगी. इस तरह से आप unknown number के owner का नाम जान पाएंगे.

WhatsApp के द्वारा नाम पता करने के लिए आपको उस अनजान नंबर को अपने मोबाइल फ़ोन में सेव करना है और अपने whatsapp contact में जाकर देखना है कि क्या उसमे DP लगी हुई है या फिर नाम show हो रहा है. अगर उस व्यक्ति ने प्राइवेसी नहीं लगायी होगी तो आपको उसका नाम और फोटो देख कर पता चल जायेगा कि ये नंबर किसके नाम पर है.

3 – UPI App

आज के टाइम पे हर कोई डिजिटल भुगतान के लिए upi app का उपयोग करता है. Phonepe, GPay, Paytm etc काफी ज्यादा यूज़ करने वाले upi app है. आप इसकी मदद से भी नंबर से नाम पता कर सकते हैं.

इसके लिए आपको अपना कोई भी upi app ओपन करना है और मोबाइल नंबर के जरिये  money transfer करने की कोशिश करना है. घबराइए नहीं सिर्फ कोशिश करना है, अनजान नंबर पर पैसे ट्रांसफर नहीं करना है.

example के लिए Phonepe App ओपन करें. Transfer Money में To Mobile Number पर क्लिक करना है फिर ऊपर सर्च बॉक्स में उस unknown number को टाइप करना है जिसकी आपको डिटेल पता करनी है.

अगर उस व्यक्ति ने same number से upi app में अकाउंट बना रखा होगा तो आपको उसका नाम दिखाई दे जायेगा.

तो दोस्तों, ये थे वो 3 तरीकें जिससे आप mobile number से नाम पता कर सकते हैं और जान सकते है कि नंबर किसके नाम पर है.

आशा करता हूं कि ऊपर बताये गए सभी तरीके आपको अच्छे से समझ में आ गए होंगे. अगर फिर भी आपको मोबाइल नंबर से Name और location पता करने में कोई परेशानी आये तो आप नीचे कमेंट कर के बता सकते हैं. मै आपके सभी सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा.

नंबर से नाम पता करने की ये जानकारी सभी लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसलिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

Share:

Leave a Comment