Delete Photo Wapas Kaise Laye: अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो यक़ीनन आपके मोबाइल फोन में कई सारी videos, images मौजूद होंगी जो आपके लिए काफी Important हो सकती हैं, लेकिन तब क्या होगा जब यही important file आपकी किसी गलती की वजह से डिलीट हो जाये या फिर कोई जानबूझ कर डिलीट कर दे?
शायद आपको काफी दुख होगा और गुस्सा भी आएगा. लेकिन Delete हुए फोटो को वापस लाने का काम हम मोबाइल एप की मदद से कर सकते हैं.
यहाँ पर मैं आपको डिलीट हुई फोटो और विडियो को वापस कैसे लायें इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूं, तो अगर आप भी अपनी कोई Photo या Video रिकवर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें.
यहाँ पर मैं आपको 2 ऐसे photo recovery app के बारे में बताने वाला हूं जो की बेस्ट है और पॉपुलर भी.
इसे भी पढ़ें-
मोबाइल एप की हेल्प से डिलीट हुई फोटो वापस कैसे लायें
DiskDigger photo recovery App – इस एप को ख़ास तौर पर photo recovery के लिए बनाया गया है और ये काफी फेमस भी है.
इस एप को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इनस्टॉल किया है और जब बात आती है फोटो या pic रिकवरी की तो ज़्यादातर लोग इसी एप्प को इस्तेमाल करते हैं.
DiskDigger App की सबसे ख़ास बात ये है कि इस एप्प की मदद से आप सालो पुराना इमेज भी वापस ला सकते हैं. मैंने इस एप्प को यूज़ कर के 15 महीने पुरानी इमेज को recover किया है.
तो दोस्तों, चलिए देख लेते है कि DiskDigger App से Delete Photo Wapas Kaise Laye / Nikale
Step 1 – DiskDigger photo recovery App इनस्टॉल करें.
Step 2 – Start Basic Photo Scan पर क्लिक करें.
Step 3 – थोडा wait करें जब तक scanning complete ना हो जाये.
scanning complete होने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर वो सभी pic/image show होंगे जिसे आपने डिलीट किया था.
Step 4 – जिस भी image को रिकवर करना है उसको select करें और Recover पर क्लिक करें.
Step 5 – फाइल को कहा पर सेव करना है उसे select करें.
तो इस तरह से आप DiskDigger App की हेल्प से deleted image को बड़ी आसानी से recover कर उसको अपनी गैलरी में वापस ला सकते हैं.
मोबाइल से डिलीट फोटो और विडियो कैसे रिकवर करें
Dumpster: Recovery App for Deleted Photos & Video – इस एप् को आप मोबाइल फ़ोन का Recycle bin भी कह सकते हैं. जिस तरह से आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप पर डिलीट किया गया कोई फाइल recycle bin में जाकर स्टोर होता हैं, ठीक उसी तरह मोबाइल में जब हम कोई image, video etc डिलीट करते हैं तो वो सभी फाइल्स Dumpster App में स्टोर होता रहता है.
तो अगर आप किसी फाइल को दुबारा से वापस पाना चाहते हैं तो आप यहाँ से restore कर सकते हैं. लेकिन उस डिलीट फाइल को आप तभी restore कर पाएंगे जब आपके मोबाइल में ये एप किसी image या video को डिलीट करने से पहले इनस्टॉल होगा. तो अगर आप data loss से बचना चाहते हैं तो इस app को अपने मोबाइल में जरुर install करें.
मैंने यहाँ पर recover नहीं बल्कि restore कहा है और ऐसा इसलिए क्युकि इस एप्प की मदद से आप recently deleted file ही restore कर सकते हैं. काफी टाइम से डिलीट किये हुए इमेज या विडियो को आप वापस नहीं ला सकते.
चलिए अब ज्यादा देरी ना करते हुए ये जान लेते हैं कि Dumpster App को कैसे यूज़ करना है-
Step 1 – Dumpster – Recovery App for Deleted Photos & Video को अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करें.
Step 2 – एप को ओपन करें और उस फाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप Restore करना चाहते हैं.
Step 3 – आपके सामने वो फोल्डर दिखाई देगा जिसमे से आपने इमेज या विडियो डिलीट किया था. आपके मोबाइल स्क्रीन पर जो फोल्डर दिखाई दे उसपर क्लिक करें.
Step 4 – फोल्डर पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर वो सभी image show होंगे जिसे आपने डिलीट किया था.
जिस image या Picture को आप दुबारा से वापस पाना चाहते हैं उसको select करिये और restore पर क्लिक कर दीजिये.
इस तरह से आप Dumpster app की हेल्प से कोई भी फाइल अपने मोबाइल के file manager या Gallery में वापस ला सकते हैं.
मैं आप सबको यही सलाह दूंगा कि अपने सभी जरुरी और ख़ास फोटोज का backup जरुर रखे. आप photo backup के लिए google photos का इस्तेमाल कर सकते है.
Sir yaha par Sirf is month ka photo show Kar tha h. Air minimum date ko bdhane me liye pehle minimum file size set Krna Hoga. Use kya kre
Sorry Neha ji mai aapka question samajha nahi.. aap kis app se photo recover kar rahi ho?
bhai deepak DISK DIGGER app ….
bina ROOT k bhi work krta h kya
plz reply bro.
Yes ! DiskDigger App Bina Root ke bhi kaam karta hai.
Nice Article….
Sir IOS ke liye Kese Kare
Shubham ji aap EaseUS software ke jariye file recover kar sakte ho. aur bhi bahut sare tarike hai aap google karo.
bahut kamaal ka post share kara hai bhy aapne Photo recover karne ke liye
Thanx for visit Sultan Bro
Bahut achhi jankari share ki hai aapne aise hi new jankari share karte rahiye 😊👍
Thanx for your compliment Umesh Ji
Gallery se video kisi ne delete Kar Diya video recover kaise hoga please
Ajay ji video delete hone se pahle agar aapke mobile me dumpster app install hota to aap video badi Aasani se recover kar sakte the. lekin ab aap video ko recover nahi kar sakte (jaha tak mujhe aisa lagta hai ). fir bhi agar mujhe iska koi aur tarika pata chalta hai to mai aapko mail kar dunga. sorry jo mai aapki help nahi kar paya.
bro mene app lock lagaya tha or fon format kiya ab wo sabhi locked fil loss ho gayi kya karu
Aap youtube par jakar ye video dekhein.. maine ye trick kabhi Aajmaya to nahi hai but kya pata aapke kuch kaam aa jaye.
AppLock se delete huye photo video Wapas Kaise Laye
thanks bro aap bahot aasan tarike se samjhate hai thank
thanx for your compliment saeed ji. ye jankar khushi hui mujhe ki mere samjhane ka tarika aapko pasand aaya.
Bahut Helpful Information Di Hai Aapne
this is amaging
thanks for this
Sir iphone 8 ka batao na
Sakshi ji, Aap Youtube par jakar search kare “how to recover photos from iphone 2022” aur Tweak Library ka video dekhiye. i hope ki is video se aapki problem solve ho jayegi.