Deleted Photo Wapas Kaise Laye – फोटो वीडियो को वापस लाने का तरीका

Delete Photo Wapas Kaise Laye: अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो यक़ीनन आपके मोबाइल फोन में कई सारी videos, images मौजूद होंगी जो आपके लिए काफी Important हो सकती हैं, लेकिन तब क्या होगा जब यही important file आपकी किसी गलती की वजह से डिलीट हो जाये या फिर कोई जानबूझ कर डिलीट कर दे?

शायद आपको काफी दुख होगा और गुस्सा भी आएगा. लेकिन Delete हुए फोटो को वापस लाने का काम हम मोबाइल एप की मदद से कर सकते हैं.

यहाँ पर मैं आपको डिलीट हुई फोटो और विडियो को वापस कैसे लायें इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूं, तो अगर आप भी अपनी कोई Photo या Video रिकवर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें.

delete photo wapas kaise laye

यहाँ पर मैं आपको 2 ऐसे photo recovery app के बारे में बताने वाला हूं जो की बेस्ट है और पॉपुलर भी.

इसे भी पढ़ें-

मोबाइल एप की हेल्प से डिलीट हुई फोटो वापस कैसे लायें

DiskDigger photo recovery App  इस एप को ख़ास तौर पर photo recovery के लिए बनाया गया है और ये काफी फेमस भी है.

इस एप को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इनस्टॉल किया है और जब बात आती है फोटो या pic रिकवरी की तो ज़्यादातर लोग इसी एप्प को इस्तेमाल करते हैं.

DiskDigger App की सबसे ख़ास बात ये है कि इस एप्प की मदद से आप सालो पुराना इमेज भी वापस ला सकते हैं. मैंने इस एप्प को यूज़ कर के 15 महीने पुरानी इमेज को recover किया है.

तो दोस्तों, चलिए देख लेते है कि DiskDigger App से Delete Photo Wapas Kaise Laye / Nikale

Step 1 DiskDigger photo recovery App इनस्टॉल करें.

install diskdigger photo recovey app

Step 2 Start Basic Photo Scan पर क्लिक करें.

Start Basic Photo Scan

Step 3 थोडा wait करें जब तक scanning complete ना हो जाये.

scanning complete होने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर वो सभी pic/image show होंगे जिसे आपने डिलीट किया था. 

Step 4 जिस भी image को रिकवर करना है उसको select करें और Recover पर क्लिक करें.

select images and click to recover

Step 5फाइल को कहा पर सेव करना है उसे select करें.

save your recover files

तो इस तरह से आप DiskDigger App की हेल्प से deleted image को बड़ी आसानी से recover कर उसको अपनी गैलरी में वापस ला सकते हैं.

मोबाइल से डिलीट फोटो और विडियो कैसे रिकवर करें

Dumpster: Recovery App for Deleted Photos & Video इस एप् को आप मोबाइल फ़ोन का Recycle bin भी कह सकते हैं. जिस तरह से आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप पर डिलीट किया गया कोई फाइल recycle bin में जाकर स्टोर होता हैं, ठीक उसी तरह मोबाइल में जब हम कोई image, video etc डिलीट करते हैं तो वो सभी फाइल्स Dumpster App में स्टोर होता रहता है. 

तो अगर आप किसी फाइल को दुबारा से वापस पाना चाहते हैं तो आप यहाँ से restore कर सकते हैं. लेकिन उस डिलीट फाइल को आप तभी restore कर पाएंगे जब आपके मोबाइल में ये एप किसी image या video को डिलीट करने से पहले इनस्टॉल होगा. तो अगर आप data loss से बचना चाहते हैं तो इस app को अपने मोबाइल में जरुर install करें.

मैंने यहाँ पर recover नहीं बल्कि restore कहा है और ऐसा इसलिए क्युकि इस एप्प की मदद से आप recently deleted file ही restore कर सकते हैं. काफी टाइम से डिलीट किये हुए इमेज या विडियो को आप वापस नहीं ला सकते.

चलिए अब ज्यादा देरी ना करते हुए ये जान लेते हैं कि Dumpster App को कैसे यूज़ करना है-

Step 1 Dumpster – Recovery App for Deleted Photos & Video को अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करें. 

mobile se delete video ko kaise recover kare

Step 2   एप को ओपन करें और उस फाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप Restore करना चाहते हैं.

delete video recover kaise kareStep 3   आपके सामने वो फोल्डर दिखाई देगा जिसमे से आपने इमेज या विडियो डिलीट किया था. आपके मोबाइल स्क्रीन पर जो फोल्डर दिखाई दे उसपर क्लिक करें. 

open folder

Step 4   फोल्डर पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर वो सभी image show होंगे जिसे आपने डिलीट किया था.

restore all deleted images

जिस image या Picture को आप दुबारा से वापस पाना चाहते हैं उसको select करिये और restore पर क्लिक कर दीजिये.

इस तरह से आप Dumpster app की हेल्प से कोई भी फाइल अपने मोबाइल के file manager या Gallery में वापस ला सकते हैं.

मैं आप सबको यही सलाह दूंगा कि अपने सभी जरुरी और ख़ास फोटोज का backup जरुर रखे. आप photo backup के लिए google photos का इस्तेमाल कर सकते है.

Share:

21 thoughts on “Deleted Photo Wapas Kaise Laye – फोटो वीडियो को वापस लाने का तरीका”

  1. Sir yaha par Sirf is month ka photo show Kar tha h. Air minimum date ko bdhane me liye pehle minimum file size set Krna Hoga. Use kya kre

    Reply
    • Ajay ji video delete hone se pahle agar aapke mobile me dumpster app install hota to aap video badi Aasani se recover kar sakte the. lekin ab aap video ko recover nahi kar sakte (jaha tak mujhe aisa lagta hai ). fir bhi agar mujhe iska koi aur tarika pata chalta hai to mai aapko mail kar dunga. sorry jo mai aapki help nahi kar paya.

      Reply
    • Sakshi ji, Aap Youtube par jakar search kare “how to recover photos from iphone 2022” aur Tweak Library ka video dekhiye. i hope ki is video se aapki problem solve ho jayegi.

      Reply

Leave a Comment